img-fluid

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन किया सस्ता, अब लगेगा 7 फीसदी ब्याज

May 03, 2022

नई दिल्ली। कार खरीदने (buyer car) वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) (Bank of Baroda (BOB)) ने कार लोन पर ब्याज दर घटाने का ऐलान किया है। बैंक ने सोमवार को कार पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाकर (reducing the interest rate by 0.25%) 7 फीसदी (7 percent) कर दिया। बता दें कि बैंक अभी तक ग्राहकों को कार लोन 7.25 फीसदी के सालाना ब्याज पर देता था।


बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि कार लोन पर ब्याज दर में कटौती के अलावा उसने ऋण प्रसंस्कण शुल्क भी सीमित अवधि के लिए घटा दिया है। बॉब के मुताबिक 30 जून तक ऋण प्रसंस्कण शुल्क घटाकर 1,500 रुपये (जीएसटी अलग से) कर दिया गया है लेकिन, इस ब्याज दर और रियायती प्रसंस्करण शुल्क का लाभ सिर्फ नई कार खरीदने वालों को ही मिलेगा। दरअसल नई ब्याज दर ग्राहक के ‘क्रेडिट प्रोफाइल’ से जुड़ी होगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर भी ब्याज दर को 6.75 से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया था। हालांकि, बैंक ने पुरानी यानी सेकेंड हैंड कार और दोपहिया वाहन के लोन पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में मिले कोरोना के 23 नये मामले, 07 दिन से कोई मौत नहीं

    Tue May 3 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 23 नये मामले (23 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 04 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 514 हो गई है। हालांकि, राहत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved