देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 23 नये मामले, 07 दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 23 नये मामले (23 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 04 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 514 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार सातवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 31 नये संक्रमित मिले थे।


राज्य में बीते पांच दिन से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे। यहां बीते मंगलवार को 13, बुधवार को 15, गुरुवार को 29 और शुक्रवार को 34 और शनिवार को 46 नये संक्रमित मिले थे। हालांकि, दो दिन से नये मामलों में कमी आई है, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक मिलने के कारण सक्रिय मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,514 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 23 पॉजिटिव और 7,491 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 28 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.3 रहा। नये मामलों में भोपाल में 7, शिवपुरी में 4, इंदौर और मुरैना में 3-3, ग्वालियर में 2, खंडवा, रायसेन, सागर और उज्जैन में 1-1 नया संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 43 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां सात दिन से मृतकों की संख्या 10,735 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 90 लाख 99 हजार 291 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,514 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,589 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 04 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 171 से बढ़कर 190 हो गई है। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 32 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 02 मई को शाम छह बजे तक 51 हजार 038 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 78 लाख, 36 हजार 987 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः खरगोन में ईद पर कर्फ्यू में नहीं रहेगी ढील, घर पर होगी नमाज

Tue May 3 , 2022
– संभागायुक्त और आईजी पहुंचे खरगोन, लिया स्थिति का जायजा इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन शहर (Khargone city) में गत 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर हुई सांप्रदायिक हिंसा (sectarian violence) के बाद पुलिस-प्रशासन ईद और अक्षय तृतीया पर्व (Eid and Akshaya Tritiya festival) को लेकर पूरी तरह सतर्क है। पुलिस ने […]