बड़ी खबर व्‍यापार

बैंक ऑफ महाराष्ट्र को तीसरी तिमाही में 325 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector ) के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) (Bank of Maharashtra (BOM)) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (Net Profit Q3 FY 2021-22) (अक्टूबर-दिसंबर) में दोगुना होकर 325 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 154 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। बैंक ने कहा कि फंसे हुए कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है।


बीओएम ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,893 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक की कुल आय एक साल पहले की इसी अवधि में 3,582 करोड़ रुपये रही थी। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 17 फीसदी बढ़कर 1,527 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,306 करोड़ रुपये थी।

बयान के मुताबिक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में घटकर 4.73 फीसदी यानी 6,104.65 करोड़ रुपये रह गईं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7.69 फीसदी यानी 8,072.43 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राज्यों को कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त 47,541 करोड़ रुपये देगा वित्त मंत्रालय

Fri Jan 21 , 2022
– वित्त मंत्री ने राज्यों को कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त जारी करने को दी मंजूरी नई दिल्ली। केंद्र सरकार राज्यों को उनके कर की अग्रिम किस्त (Advance installment of their tax to the states) के रूप में 47,541 करोड़ रुपये जारी करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इसे मंजूरी दे […]