बड़ी खबर

Brazil में बैंक लूट, फिर सड़कों पर नोटों की बारिश


ब्रासीलिया । ब्राजील (Brazil) में वेब सीरीज ‘मनी हीस्ट’ (Money Heist web Series) स्टाइल में एक बैंक लूट (Bank robbery) की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात दक्षिण-पूर्व ब्राजील के शहर क्रिकियामा में हुई. हथियारबंद लुटेरों ने बैंकों में तोड़फोड़ की, इस दौरान दो लोगों को गोली मार दी.

हथियारबंद लुटेरों ने क्रिकियामा में बैंट से लूटे नोटों (Bank Robbery) की सड़कों पर बारिश कर दी. लोग नोट बटोरने के लिए सड़कों पर इकट्ठे हो गए.

ब्राजील पुलिस (Brazil Police) को मुताबिक लुटेरों ने जानबूझ कर ऐसा किया ताकि लोग नोट बटोरने इकट्ठे हो जाएं और पुलिस लुटेरों को पकड़ न सके. स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस लूट में कौन सा गिरोह शामिल है इसका पता लगाया जा रहा है. लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है. फिलहाल 4 संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लुटेरों ने छह लोगों का अपहरण (Kidnap) भी कर लिया था, बाद में उन्हें आजाद कर दिया गया. अभी यह पता नहीं चल सका है कि कितने रुपये लूटे गए हैं. हमलावरों के पास बंदूक और बम थे. यह लूट पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में की गई थी. बतादें कि 133,000 से अधिक आबादी वाला क्रिकियामा शहर मिट्टी के बर्तन और फ्लोर टाइल उद्योग के लिए जाना जाता है.

Share:

Next Post

MDH मसाले के Owner धर्मपाल गुलाटी का निधन, जानिए कितनी थी उनकी सैलरी

Thu Dec 3 , 2020
नई दिल्ली। मसालो की मशहूर कम्पनी MDH जिसने देश व विदेश में अपना नाम बनाया, उसके मलिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की आयु में आज सुबह Heart Attack आने से दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना से ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। व्यापार और उद्योग […]