img-fluid

बैंक 15 सितम्बर तक लागू करें रिजॉल्‍युशन स्‍कीम: वित्त मंत्री

September 04, 2020

-कर्ज चुकाने में असमर्थ लोगों की मदद करें बैंक

नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी बैंक प्रमुखों से कहा कि वह जल्‍द से जल्‍द रिजॉल्‍युशन स्‍कीम को लागू करें। साथ ही कोरोना के चलते वित्‍तीय संकट में फंसे लोगों को बैंक के कर्ज चुकाने में भी मदद करें। सीतारमण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को बैंको और एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) के प्रमुखों के साथ बैठक में ये बात कही। कोरोना संकट के बीच बिजनेस को रिवाइव करने के लिए इस स्कीम को लागू किया जा रहा है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वित्त मंत्री ने बैंकों और एनबीएफसी प्रमुखों के साथ बैठक में निर्देश दिया है कि वो रिजॉल्युशन स्‍कीम को 15 सितम्बर तक लागू करें। सीतारमण ने बैंकों को ये भी कहा कि लोन रिपेमेंट पर मोरेटोरियम खत्म होने के बाद भी जरूरत पड़ने पर कर्ज लेने वालों को सपोर्ट करें। उन्‍होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान इससे बैंकों के क्रेडिट एसेसमेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

मंत्रालय ने बयान में कहा है कि ‘बैंकों ने आश्वस्त किया कि वो ​रिजॉल्युशन प्लान को लागू करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने योग्य बारोवर्स की पहचान करने और उनके संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही ये भी कहा कि आरबीआई द्वारा निर्धारित समय सीमा का अनुपालन करेंगे।’ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पिछले महीने ही कॉरपोरेट और रिटेल लोन को लेकर बैंकों को वन-टाइम लोन रिस्ट्रक्चरिंग की अनुमति दी थी।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले महीने ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि कोरोना संबंधित स्ट्रेस्ड अकांउट्स के लिए रिजॉल्युशन फ्रेमवर्क को 6 सितम्बर तक तैयार क​र लिया जाएगा। उन्‍होंने कहा था कि कुछ लोन को रिस्ट्रक्चर करने से आर्थिक रिकवरी को सपोर्ट करने में मदद मिलेगी और नकदी के संकट से जूझ रहे बिजनेस खुद को​ फिर से मजबूत कर सकेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • विपक्षी गठबंधन को लीड करे कांग्रेस : पप्पू यादव

    Fri Sep 4 , 2020
    पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है विपक्षी गठबंधन में दरारें पड़ती जा रही हैं। महागठबंधन के बड़े नेताओं रघुवंश प्रसाद सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, शरद यादव, मुकेश साहनी की उपेक्षा हो रही है। बिहार की जनता जानना चाहती है कि आखिर वो कौन पार्टियां हैं जो विपक्षी गठबंधन को कमजोर कर रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved