खेल

बायर्न म्यूनिख चैंपियंस लीग के फाइनल में, पीएसजी से होगा सामना

लिस्बन। बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को ल्योन को 3-0 से हराकर चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में म्यूनिख का सामना 23 अगस्त को पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) से होगा।

ल्योन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने पूरे मैच में गेंद पर कब्जा बनाए रखा। मैच के 18वें मिनट में सर्ज गेनाबरी ने गोल कर बायर्न म्यूनिख को 1-0 की बढ़त दिलाई।

इस गोल के 15 मिनट बाद मैच के 33वें मिनट में गेनाबरी ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए म्यूनिख को 2-0 से आगे कर दिया।

हाफ टाइम की समाप्ती पर बायर्न ने ल्योन पर अपनी 2-0 की बढ़त बरकरार रखी। दूसरे हाफ में बायर्न ने अपने विरोधियों पर पकड़ और मजबूत कर ली और उन्होंने ल्योन को कोई भी मौका नहीं दिया। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने मैच के 88 वें मिनट में गोल करके बायर्न म्यूनिख की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।

बायर्न म्यूनिख की टीम फाइनल में 23 अगस्त को पीएसजी का सामना करेगी,जिसने मंगलवार को चैंपियंस लीग के पहले सेमीफाइनल में आरबी लीपज़िग को 3-0 से हराया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

3 करोड़ युवाओं पर भाजपा-कांग्रेस की नजर

Thu Aug 20 , 2020
आज कमलनाथ युवाओं से सोशल मीडिया के जरिए करेंगे मन की बात भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में भाजपा और कांग्रेस के बीच वोटर्स को साधने के लिए रोज नए दाव पेंच आजमाए जा रहे हैं। सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को मौका देने के सीएम शिवराज के ऐलान के बाद अब कमलनाथ युवाओं […]