• img-fluid

    BB18: अपने ही शो के विनर करण वीर को भी नहीं बख्‍शें रोहित शेट्टी, 1 मिनट में निकाली सारी हेकड़ी

  • November 09, 2024

    नई दिल्‍ली । टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल (famous controversy of tv)शो बिग बॉस 18 में जबरदस्त ट्विस्ट (Awesome twist)आया है। टीवी पर सास बहू (saas bahu on tv)के ड्रामे से दर्शकों का दिल (The audience’s heart with drama)जीतने वाली एकता कपूर अब घरवालों के ड्रामों पर सवाल खड़ा करती नजर आईं। सलमान खान की जगह बिग बॉस 18 के शुक्रवार और शनिवार के वीकेंड का वार को एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं। ऐसे में एकता ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। एकता कपूर ने अपने ही शो के हीरो रहे विवियन डीसेना तक को नहीं बख्शा। इसके अलावा रजत दलाल, चाहत पांडे भी उनके निशाने पर रहे। वहीं, अब रोहित शेट्टी ने करण वीर मेहरा को जमकर सुनाया।

    करण पर भड़के रोहित शेट्टी


    बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में रोहित शेट्टी अपने ही शो खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा की बोलती बंद करते दिखें। रोहित कहते हैं, ‘करण अब ऐसा दिखाई देने लगा है कि घर में मुद्दा होता है आप उसमें घुसते नहीं। जैसे आपने श्रुतिका को बोला बीच में मत पड़ मजे ले।’ इस पर श्रुतिका अर्जुन कहती हैं कि ये ऐसे मुड़कर देखने को तैयार बैठा था और कहा कि इन्हें जो करना है करने दे। बस ये सुनते ही करण वीर श्रुतिका पर भड़के जाते हैं और कहते हैं कि जब लोगों की पर्सनल लड़ाइयां हो रही है तो मैं उसमें नहीं घुस रहा। इसके बाद रोहित शेट्टी कहते हैं, ‘आपकी प्लानिंग के चक्कर में, आपके गेम प्ले के चक्कर में आप लॉस लग रहे हो।’

    एकता ने निकाली रजत की हेकड़ी

    रोहित शेट्टी के अलावा एकता कपूर ने नेशनल टीवी पर रजत दलाल की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने रजत से कहा, ‘आप से जो छोटा है आप उसके सामने सीना तान के खड़े हो रहे हो आप कोई तोप नहीं हो। आप सिर्फ दबाव दिखा रहे हो अपना। आपने अगर आज मेरे पिता का नाम भी लिया होता तो मैं घर के अंदर आती आपको समझाने और सिखाने कि क्या मतलब होता है उसका।’ एकता कर बात सुनकर रजत की बोलती पूरी तरह से बंद हो गई।

    Share:

    PCB अध्‍यक्ष ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- BCCI की ओर से कोई अधिकारिक संदेश…

    Sat Nov 9 , 2024
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी(President Mohsin Naqvi) ने शुक्रवार को स्पष्ट रूप से इस बात से इनकार (denied)किया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (board of cricket in india) से कोई औपचारिक संदेश मिला है कि उनकी राष्ट्रीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।बृहस्पतिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved