• img-fluid

    भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर BCCI सख्‍त, IPL 2023 से पहले फ्रेंचाइजियों को दिए खास निर्देश

  • March 27, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2023 से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को भारतीय कॉन्ट्रैक्टिड खिलाड़ियों (Indian contracted players) की फिटनेस को लेकर खास निर्देश दिए हैं। सभी टीमों से खिलाड़ियों पर ज्यादा बोझ ना डालने को कहा गया है ताकि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) और वर्ल्ड कप 2023 के लिए खिलाड़ी तैयार रहें। बता दें, पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं जिसके बाद आईपीएल में खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट (workload management) को लेकर बहस चल रही थी।

    रिपोर्ट के अनुसार सभी फ्रेंचाइजियों को यह निर्देश जूम कॉल मीटिंग पर दिए गए हैं। इस मीटिंग में बेंगलुरु (Bangalore) में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल (Physiotherapist Nitin Patel) और टीम इंडिया (Team India) के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई मौजूद थे।


    इसके अलावा बीसीसीआई ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने गए 20 खिलाड़ियों को लेकर भी चिंतित है, वह उम्मीद लगा रहे हैं कि आईपीएल के दौरान इनमें से किसी खिलाड़ी को चोट ना लगे।

    आईपीएल के दौरान बोर्ड मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटन्स), शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स), दीपक चाहर (चेन्नई सुपर किंग्स), कुलदीप यादव और एक्सर पटेल (दिल्ली कैपिटल), रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ( राजस्थान रॉयल्स), और भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और वाशिंगटन सुंदर (सनराइजर्स हैदराबाद) जैसे गेंदबाजों पर पैनी नजर रखेगा।

    बीसीसीआई के अधिकारी ने इस मुद्द पर कहा,’फ्रेंचाइजियों को कहा गया है कि भारतीय टीम के गेंदबाजों को खासतौर पर सावधानी से इस्तेमाल करें। आईपीएल टीमों को उनसे नेट्स पर खूब मेहनत नहीं करानी है। वे स्ट्रेंथनिंग और ट्रेनिंग पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे। खिलाड़ी फील्डिंग का अभ्यास कर सकते हैं लेकिन मई के पहले सप्ताह तक। फ्रेंचाइजी उन पर दबाव नहीं बनाएंगी। मई के पहले सप्ताह के बाद जो खिलाड़ी रेस में हैं वे धीरे-धीरे नेट्स में गेंदबाजी का समय बढ़ा सकते हैं। बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजियों के संपर्क में रहेगा।

    Share:

    राहुल को मिली विपक्षी दलों की सहानुभूति, कांग्रेस पार्टी को संगठनात्मक तौर पर मिल सकता है लाभ

    Mon Mar 27 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस (Congress) आक्रामक है। पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारी कर रही है, ताकि सरकार को घेरते हुए लोगों की सहानुभूति हासिल की जा सके। वहीं, पार्टी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved