मनोरंजन

शादी के बाद सामने आई सिद्धार्थ-कियारा की खूबसूरत तस्‍वीरें, एक दूसरे को KISS करते दिखे कपल

मुंबई (Mumbai) । कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani and Siddharth Malhotra) की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। 7 फरवरी को दोनों ने राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। कियारा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, अब उनकी परमानेंट बुकिंग हो गई है। शादी में कियारा ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना। वहीं सिद्धार्थ ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में हैं। कियारा ने कुल तीन तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में दोनों एक दूसरे की ओर हाथ जोड़े हुए हैं। दूसरी फोटो में कपल हंस रहा है और आखिरी फोटो में सिद्धार्थ कियारा के गाल पर किस कर रहे हैं।

सेलेब्स दे रहे बधाइयां
कियारा ने कैप्शन में लिखा, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हम आपके आशीर्वाद और प्यार के साथ इस यात्रा को शुरू करना चाहते हैं।’ कियारा के पोस्ट पर सिनेमा जगत के कलाकारों और फैन्स लगातार बधाइयां दे रहे हैं। सामंथा रुथ प्रभु, भूमि पेडनेकर, वाणी कपूर, सोफी चौधरी, पुनीत मल्होत्रा, शशांक खेतान, मल्लिका दुआ सहित अन्य ने उनकी शादी के लिए शुभकामनाएं दीं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने भी अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शादी की यही फोटोज पोस्ट की हैं। उनके पोस्ट में कियारा उनके गाल पर उन्हें किस कर रही हैं।

सोमवार को हुई थी संगीत सेरेमनी
मंगलवार की शाम को सिद्धार्थ रॉयल अंदाज में बारात लेकर वेन्यू पर पहुंचे। सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर घोड़ी को ले जाते हुए देखा गया है। बीते दिन उनकी संगीत सेरेमनी थी। इस दौरान ‘रांझा’, ‘कभी तुम्हें’, ‘तेरा बन जाऊंगा’ और ‘मेहंदी लगा के रखना’ सहित अन्य गानों पर परफॉर्म किया गया। कड़ी सिक्योरिटी के बीच पपराजी ने वेन्यू से कई वीडियोज शेयर किए।

ये बॉलीवुड सेलेब्स शादी में पहुंचे
शादी में दोनों परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त मौजूद रहे। बॉलीवुड से करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावला सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे। सभी को जैसलेमेर एयरपोर्ट पर देखा गया था। एयरपोर्ट पर और फिर होटल में मेहमानों का ग्रैंड वेलकम हुआ।

Share:

Next Post

दुनिया अभी सबसे चुनौतीपूर्ण दौर में, मंडरा रहा व्यापक युद्ध का खतराः यूएन महासचिव

Wed Feb 8 , 2023
जिनेवा (Geneva)। विश्व निकाय (world body) के महासचिव (Secretary-General) एंतोनियो गुटेरस (Antonio Guterres) ने आगाह किया है कि दुनिया अभी तक के सबसे चुनौतीपूर्ण समय (most challenging times) से गुजर रही है और उस पर एक व्यापक युद्ध का खतरा (threat of widespread war) मंडरा रहा है। उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है, […]