
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक शादी समारोह में उस वक्त खलल पड़ गया जब केरला से पहुंची दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने जमकर बवाल मचाया. निकाह कबूल होने से ठीक पहले पहुंची प्रेमिका ने जब सच्चाई बताई तो दुल्हन पक्ष के लोग भी भौचक्के रह गए. उसके बाद दूल्हा और उसके पिता को लड़की पक्ष वालों ने बंधक बनाकर पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, बिहारीगढ़ के शेरपुर गांव से बारात लेकर दूल्हा दिलबहार गागलहेडी पहुंचा था.
बारातियों ने खाना खा लिया था और काजी की तरफ से निकाह की रस्म अदायगी चल रही थी. दुल्हन निकाह कबूल करती तभी केरल से पहुंची दूल्हे दिलबहार की प्रेमिका ने हंगामा करते हुए शादी रुकवा दी. प्रेमिका ने बताया कि वह दिलबहार के साथ पिछले सात साल से रिलेशन में है. उसने आरोप लगाया कि दिलबहार ने उसका गर्भपात भी करवाया. इतना ही नहीं 30 नवम्बर को केरल के थाने में दिलबहार के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा चुकी है. उसने अपनी और दिलबहार की फोटो भी दिखाई, जिसके बाद दुल्हन पक्ष के होश उड़ गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved