देश

बेंगलुरु हिंसाः आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के सिर पर 51 लाख का इनाम

मेरठ। बेंगलुरु में हुई हिंसा को लेकर विवादित बयान देने वाले मेरठ के शख्‍स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक एनजीओ चलाने वाले शाहजेब रिजवी ने कर्नाटक कांग्रेस विधायक के भतीजे का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था। बता दें कि कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन के फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद बेंगलुरु में हिंसा भड़क गई थी। इसमें तीन की मौत हो गई थी।
मेरठ पुलिस के एसपी अविनाश पांडेय ने कहा, ‘एक शख्स ने बेंगलुरु हिंसा के संबंध में 51 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था। शख्स के खिलाफ कथित रूप से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के चलते केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

बता दें कि दो दिन पहले अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन ने अपनी फेसबुक पर संप्रदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इसके बाद विरोध शुरू हुआ तो नवीन ने यह पोस्ट डिलीट कर दी। इस घटना के बाद बेंगलुरु में हिंसा की चिंगारी भड़क उठी। इस हिंसा में 3 लोग मारे गए जबकि 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोपी एक मुस्लिम नेता और फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले आरोपी नवीन सहित 206 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है।
इसी हंगामे को हवा देते हुए अब मेरठ जनपद के फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रहने वाले शाहजेब रिजवी ने एक बयान जारी किया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में शाहजेब रिजवी ने कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Share:

Next Post

विश्व का खाद्यान संकट और भारत की तैयारी

Fri Aug 14 , 2020
– बिक्रम उपाध्याय किसी चीज की कीमत तब पता चलती है, जब वह बहुत मुश्किल से हासिल होती है। दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां कोविड के बाद खाद्य संकट का डर बहुत तेजी से फैल रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वैसे पहले ही चेतावनी दे रखी है कि कोरोना वायरस के विश्वव्यापी […]