img-fluid

बैतूल: मालगाड़ी पटरी से उतरी 

December 31, 2020
बैतूल। इटारसी से छिंदवाड़ा की तरफ जा रही एक लोडेड अनाज और फर्टिलाइजर से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई है जिससे दिल्ली से मद्रास जाने वाला ट्रैक बाधित हो गया है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर डोडरामोहाड़ रेलवे स्टेशन के पास घटित हुई।  इस दौरान कोई यात्री गाड़ी ना होने से रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है। अतिरिक्त डिविजनल मैनेजर रेलवे अनूप सतपथी ने बताया कि इटारसी से छिंदवाड़ा की ओर जा रही लोडेड वैगन वाली मालगाड़ी डोडरा मोहार के पास पटरी से उतर गई है। जिसका एक बैगन पटरी छोड़कर जमीन पर आ गया है। जिस समय या दुर्घटना हुई रेल ट्रैक पर सुधार का काम चल रहा था। डिरेल हुई। इस माल गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए इटारसी और आमला से रिलीफ़ ट्रेन रवाना की गई है। श्री सतपति के मुताबिक 2 से 3 घंटे में इस ट्रैक पर यातायात सुचारु कर दिया जाएगा।
इधर रेल पीआरओ नागपुर का प्रभार संभाल रहे श्री प्रवीण ने बताया कि इस दुर्घटना में मालगाड़ी का 14 नम्बर का वैगन पटरी से उतरा है।जिसमे फर्टिलाइजर भरा हुआ था। हालांकि पूरी तरह यह पुष्टि नही हो सकी है कि इस मालगाड़ी में भरा क्या था।शुरुआती जानकारी में इसमे अनाज भरा होने की जानकारी आयी थी।जबकि इसमे फर्टिलाइजर होने का भी अनुमान है।एक ख़बर यह भी है कि इसमें रेल की पटरियां भरी हुई थी।

Share:

  • मप्र में 2020 की सबसे महत्वपूर्ण घटना रही सत्ता परिवर्तन 

    Thu Dec 31 , 2020
    भोपाल। मप्र में 2018 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन कांग्रेस के 22 विधायकों द्वारा इस्तीफा देने का कारण 15 महीने के कार्यकाल के बाद उनकी सरकार गिर गई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। मप्र में 2020 की यह सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved