भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

Bhopal: अप्रैल में बढ़ेंगी दूध के दाम, कमिश्नर ने दिये संग्रह बढ़ाने के निर्देश

भोपाल। भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने दुग्ध समितियों की बैठक में निर्देश दिए है कि दुग्ध उत्पादन संग्रह में गतवर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पचास प्रतिशत अधिक वृद्वि हो। उन्होंने समितियों के माध्यम से प्रदाय किए जाने वाले दुग्ध दर के संबंध में भी चर्चा करते हुए कहा कि शासकीय दरे एक अप्रैल से बढाई जाएंगी। इसके लिए मार्च माह के अंत तक दुग्ध संग्रह में पचास प्रतिशत की वृद्धि लाएं।

संभागायुक्त कियावत ने निर्देश दिए कि विदिशा जिले में प्रत्येक विकासखण्ड पर दुग्ध उत्पादन के लिए स्थानीय स्तर की आवश्यकता के अनुरूप रणनीति तय की जाए, ताकि निजी दुग्ध संग्रहण करने वालो से अधिक शासकीय समितियों के माध्यम से अधिक संग्रह हो। उन्होंने अप्रैल माह से नवीन दरें तय करने के लिए हर स्तर पर जागरूकता का संदेश दुग्ध उत्पादको खासकर महिला स्वसहायता समूह तक अनिवार्यतः पहुंचाने के निर्देश जनपदो के सीईओ को दिए।

कियावत ने प्रत्येक विकासखण्ड में पदस्थ पशुपालन एवं डेयरी विभाग के चिकित्सक एवं अन्य अमला तथा सहकारिता विभाग के अमले के माध्यम से प्रत्येक दो-दो पंचायतों के मध्य एक-एक जागरूकता पशु स्वास्थ्य उपचार केम्प का आयोजन कर विभागीय योजनाओं के साथ-साथ अन्य पशु संवर्धन कार्यक्रमो का लाभ महिला स्व-सहायता समूहो को अनिवार्य रूप से दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसआरएलएम के सहायक प्रबंधक डीके श्रीवास्तव ने बताया कि विदिशा जिले में आठ हजार स्वसहायता समूह डेयरी व्यवसाय के संचालित हो रहे है इन समूहो के पशुधन का दुग्ध संग्रह सहकारी समितियों के माध्यम से ही हो।

संभागायुक्त ने निजी क्रेताओं के द्वारा दुग्ध संग्रह के संबंध में क्रियान्वित प्रक्रिया व दरों की जानकारी लेते हुए कहा कि दुग्ध संग्रह किया जा रहा है। जिले में दुग्ध संकलन में वृद्धि के लिए 47 नवीन दुग्ध समितियों का गठन किया गया है, वहीं बंद पुरानी 32 समितियों को पुर्नजीवित किया गया है। जिले में वर्तमान में संचालित 242 समितियां संचालित हो रही है। इन समितियों के पशुओें का कृत्रिम गर्भाधान, पशुपालको को केसीसी जारी करना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोना से बचाव की सावधानियों का Strictly follow करें, नहीं तो सरकार करेगी कड़ाई : Shivraj

Fri Mar 19 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण पुन: तेजी से फैल रहा है। इसके नियंत्रण के‍लिए आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकती। व्यापार और रोजगार में कोरोना से बचाव की सावधानियों का कड़ाई से पालन करें, नहीं तो सरकार कड़ाई करेगी। यह प्रदेश में गुड गवर्नेंस की पुन: परीक्षा […]