img-fluid

बाइडन रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत को तैयार, पुतिन के सामने रखी ये शर्त

December 02, 2022

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने रूस (Russia) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संकेत दिया है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) से बात करने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुछ शर्तें भी रखी है. उन्होंने गुरूवार को कहा है कि यदि रूसी नेता वास्तव में युद्ध (war) को खत्म करना चाहते हैं तो वह यूक्रेन (ukraine) पर हमले के बाद पहली बार पुतिन से बात करने को तैयार हैं. बाइडन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ व्हाइट हाउस में यूक्रेन पर एक संयुक्त बयान जारी किया है.


जानकारी के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इन दिनों अपने अमेरिका दौरे पर हैं. यह गौर करने वाली बात है कि जबसे रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला है तबसे बाइडन पुतिन से बातचीत का विरोध करते रहे हैं. यह पहली बार है जब उन्होंने रूसी नेता के साथ बातचीत की बात कही है. मैक्रों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाइडन ने आगे कहा कि उनकी पुतिन से संपर्क करने की कोई तत्काल योजना नहीं है, लेकिन इस संभावना को वह खुला छोड़ रहे हैं.

वहीं बाइडन और मैक्रों दोनों ने यूक्रेन को दीर्घकालिक समर्थन देने की बात कही है. बाइडन ने कहा कि ‘इस युद्ध को समाप्त करने का एक ही तरीका है, वह ये है कि पुतिन यूक्रेन से बाहर निकलें. लेकिन ऐसी उनकी कोई इच्छा है, यह प्रतीत नहीं होता है. वह जो भी कर रहे हैं, वह काफी बुरा है. वह लगातार अस्पतालों और मकानों को निशाना बना रहे हैं. यह सबसे बुरा है कि लाखों बच्चे इससे प्रभावित हो रहे हैं.’

Share:

  • देश की ऐसी भीषण त्रासदी....जिसमें हमेशा के लिए सो गए थे 16 हजार लोग, अगली पीढ़ियों ने भी भुगता असर

    Fri Dec 2 , 2022
    नई दिल्‍ली। 1984 की भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal gas tragedy) को देश की सबसे भीषण औद्योगिक दुर्घटना माना जाता है. एक केमिकल फैक्‍ट्री (chemical factory) से हुए जहरीली गैस के रिसाव से रात को सो रहे हजारों लोग हमेशा के लिए मौत की नींद सो गए. इतना ही नहीं, त्रासदी का असर लोगों की अगली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved