मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन KBC के दौरान कई बार मजेदार किस्से सुनाते रहते हैं। दर्शकों (Amitabh Bachchan) को भी उनके बचपन और जवानी के किस्से-कहानियां सुनना बहुत पसंद है। क्योंकि हाल ही में केबीसी जूनियर्स वीक (KBC Juniors Week) शुरू हो गया है तो अमिताभ अलग ही मस्ती के मूड में हैं। सोमवार को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर प्रसुना थामके हॉटसीट पर पहुंची थीं। अमिताभ बच्चन ने प्रसुना से सवाल किया कि इनमें से कौन सी चीज अमूमन फ्रिज में रखी जाती है। ऑप्शन्स थे- A. फुटबॉल, B. दूध, C. घड़ी, D. इयररिंग्स। प्रसुना के सही जवाब (B) देने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन का किस्सा सुनाया।
जब फ्रिज में बंद हो गए थे अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने कहा, “हमने किसी को बताया नहीं और दरवाजा हो गया बंद। उसे बाहर से खोला जाता है, अंदर से खुलता नहीं है। मैं चिल्लाया, फिर हम निकले जब तो बहुत मार पड़ी हमको। इसी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कोरियन भाषा के कुछ शब्द बोलना सीखा और उनके मतलब जाने। एक यंग कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को कोरियन भाषा के बारे में बताया जिससे महानायक काफी इंप्रेस नजर आए। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की अपकमिंग दिनों में कई फिल्में कतार में हैं जिनका फैंस को इंतजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved