डेस्क। आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल बीसीसीआई द्वारा जारी कर दिया गया है। गुजरात टाइटंस की टीम के अभी तीन मुकाबले बचे हुए हैं, जो उससे दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने हैं। अब टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। इंग्लैंड के जोस बटलर और साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी दोबारा गुजरात टाइटंस की टीम से दोबारा 14 मई को जुड़ेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते तक रोक दिया था। इसके बाद जोस बटलर और गेराल्ड कोएत्जी स्वदेश लौट गए थे। जबकि बाकी विदेशी प्लेयर्स जिनमें राशिद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, कगिसो रबाडा और करीम जनम भारत में ही रहे थे।
आईपीएल 2025 में जोस बटलर ने गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन के 11 मैचों में कुल 500 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले। दूसरी तरफ गेराल्ड कोएत्जी ने अभी तक मौजूदा सीजन में दो ही मैच खेले, जिसमें दो विकेट हासिल किए।
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अभी तक आईपीएल 2025 में कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 में जीत हासिल की है। 0.793 नेट रन रेट के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है। उनके प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी उम्मीद है।
गुजरात टाइटंस की टीम 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलेगी। इसके बाद ये टीम अहमदाबाद में अपने घर पर 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स की मेजबानी करेगी। वहीं 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेलेगी और इसी के साथ उसका लीग स्टेज खत्म हो जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved