img-fluid

सेम नंबर वाले वोटर कार्ड का मुद्दा सुलझा, निर्वाचन आयोग को बड़े सिर दर्द से मिली राहत

May 13, 2025

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने सेम नंबर वाले मतदाता पहचान पत्रों के मुद्दे का समाधान निकाल लिया है। निर्वाचन आयोग ने सेम नंबर वाले कार्ड होल्डरों को नए नंबर वाले नए मतदाता पहचान-पत्र जारी किए हैं। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को ये जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि समान मतदाता फोटो पहचान पत्र या ईपीआईसी नंबर के मामले “बहुत कम” थे जो चार मतदान केंद्रों में औसतन करीब एक हैं। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र स्तरीय सत्यापन के दौरान पाया गया कि समान ईपीआईसी नंबर वाले लोग अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों और अलग-अलग मतदान केंद्रों के वास्तविक मतदाता थे।


तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के वोटर लिस्ट में हेराफेरी के आरोपों के बीच, निर्वाचन आयोग ने मार्च में कहा था कि वे अगले तीन महीनों में ‘‘दशकों पुराने’’ मामले का समाधान करेगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से लंबित इस मुद्दे के समाधान के लिए, सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और पूरे देश के सभी 4,123 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 10.50 लाख मतदान केंद्रों के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों द्वारा 99 करोड़ से ज्यादा वोटरों के संपूर्ण चुनावी डेटाबेस की पड़ताल की गई। औसतन प्रत्येक मतदान केंद्र पर लगभग 1000 मतदाता होते हैं।

Share:

  • पाकिस्तान ने अब दी 'सीजफायर' तोड़ने की गीदड़ भभकी, भारत से पिटने के बाद भी विदेश मंत्री बोल रहे ऐसा

    Tue May 13 , 2025
    डेस्क। भारत की सेनाओं पाकिस्तान को सबक सिखाया है। भारत के हमलों से पाकिस्तान तो पस्त हो चुका है लेकिन यहां के नेता अब भी जुबानी जंग में मशरूफ हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल किसी तरह की सैन्य गतिविधि देखने को नहीं मिल रही है। पाकिस्तान इसे संघर्ष विराम बता रहा है जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved