img-fluid

बिहार चुनाव से पहले वोटरों को बड़ी राहत, मतदाता सूची पुनरीक्षण में बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

July 06, 2025

पटना । बिहार (Bihar) में मतदाता सूची (Voter List) के विशेष गहन पुनरीक्षण (special in-depth review) के दौरान बिना दस्तावेज (documents) के भी गणना फॉर्म जमा हो सकेगा। ऐसा करने वाले मतदाताओं (Voters) का नाम भी मतदाता सूची के प्रारूप (ड्रॉफ्ट रोल) में शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि, सत्यापन के दौरान जरूरी दस्तावेज बीएलओ के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा। 26 जुलाई तक ऑनलाइन या ऑफलाइन ये गणना फॉर्म हर हाल में मतदाताओं को भरकर जमा करना होगा। चुनाव आयोग ने अपने इस ताजा फैसले से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं को बड़ी राहत दी है।


शनिवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि मतदाता तत्काल केवल गणना फॉर्म ही भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें, उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल हो जाएगा । 2003 के बाद मतदाता बनने वाले गणना फॉर्म को सही-सही भरकर, अपनी तस्वीर चिपका कर और अपना हस्ताक्षर कर बीएलओ के पास तय समय में जमा करवा दें।

गणना फॉर्म प्राप्त कर बीएलओ तत्काल उसे ऑनलाइन अपलोड कराएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य के 2003 के मतदाता सूची में अंकित कुल 7.90 करोड़ मतदाताओं में 4.96 करोड़ को पहले से ही कोई भी दस्तावेज देने की बाध्यता नहीं है। शेष करीब तीन करोड़ मतदाताओं से ही दावा-आपत्ति के दौरान विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाकर दस्तावेज लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Share:

  • इजरायली हवाई हमले में 14 फलस्तीनियों की मौत, भोजन की तलाश में निकले 10 अन्‍य की भी मौत

    Sun Jul 6 , 2025
    तेलअवीव। इजरायली हवाई हमलों (Israeli air strikes) में गाजा पट्टी (Gaza Strip) में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि युद्धग्रस्त क्षेत्र में भोजन की तलाश (Search for food) में निकले 10 अन्य फलस्तीनी भी मारे गए हैं। गाजा में अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दक्षिणी गाजा में एक खाद्य वितरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved