img-fluid

इजरायली हवाई हमले में 14 फलस्तीनियों की मौत, भोजन की तलाश में निकले 10 अन्‍य की भी मौत

July 06, 2025

तेलअवीव। इजरायली हवाई हमलों (Israeli air strikes) में गाजा पट्टी (Gaza Strip) में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि युद्धग्रस्त क्षेत्र में भोजन की तलाश (Search for food) में निकले 10 अन्य फलस्तीनी भी मारे गए हैं। गाजा में अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दक्षिणी गाजा में एक खाद्य वितरण स्थल पर हुए हमले में इजरायल समर्थित गाजा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) के दो अमेरिकी सहायता कर्मी भी घायल हो गए। संगठन ने दावा किया कि यह हमला हमास द्वारा किया गया था, हालांकि उसने कोई और सबूत नहीं दिया।


खान यूनिस के नासिर अस्पताल के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों में गाजा के भूमध्यसागर तट के दक्षिणी छोर पर मुवासी क्षेत्र में टेंटों पर हमला किया गया, जिसमें एक फलस्तीनी डॉक्टर और उसके तीन बच्चों सहित सात लोग मारे गए। इन हमलों में दक्षिणी गाजा के बानी सुहेला शहर में चार अन्य लोग मारे गए, और खान यूनिस में तीन अलग-अलग हमलों में तीन लोग मारे गए। हालांकि, इजरायली सेना ने हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

इजरायली हमले में 35 लोग मारे गए
गाजा में शुक्रवार को तड़के इजरायली हवाई हमलों में 15 फलस्तीनी मारे गए, वहीं राहत सामग्री के लिए इंतजार कर रहे 20 अन्य लोगों की भी गोलीबारी में मौत हो गई। इजरायली हवाई हमलों में मारे गए 15 लोगों में आठ महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। नासेर अस्पताल के अनुसार, राहत सामग्री के लिए इंतजार करते समय 20 अन्य लोगों को गोली मार दी गई। गोलीबारी में जान गंवाने वाले लोगों में से दो लोग राफा स्थित राहत सामग्री वितरण स्थल के पास मारे गए जबकि 18 लोग अन्य स्थान पर तब मारे गए जब वे दक्षिणी गाजा में राहत सामग्री पहुंचाने वाले ट्रकों का इंतजार कर रहे थे। ये घटनाएं ऐसे समय हुई हैं जब 21 महीने से चल रहे युद्ध को रोकने के प्रयास आगे बढ़ते दिख रहे हैं।

Share:

  • बैग में 45 जानवरों के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख्स; कई की मौत

    Sun Jul 6 , 2025
    मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tirupati Shivaji Maharaj International Airport) पर एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को 45 जंगली जानवरों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के बैग में रैकून, ब्रैक फॉक्स और गोधा समेत कई जानवर थे। आरोपी ने बैग में जानवरों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved