• img-fluid

    Bigg Boss 18: क्या सलमान के शो में जाएंगी सना मकबूल?

  • September 18, 2024

    मुंबई। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) की विजेता रहीं सना मकबूल क्या सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आएंगी? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब सना का हर फैन जानना चाहता है। रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) के साथ उनके झगड़े से लेकर नेजी, लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और विशाल पांडे के साथ दोस्ती तक के लिए सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 में चर्चा में रही थीं। शुरू में जहां उनके जीतने की काफी कम संभावना नजर आ रही थी, वहीं अपनी इच्छा शक्ति और जिद के चलते सना ने सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

    क्या बिग बॉस 18 में जाएंगी सना मकबूल?
    एक हालिया इंटरव्यू में सना मकबूल से पूछा गया कि अगर बिग बॉस 18 ऑफर किया गया तो क्या वह सलमान खान के शो में आना पसंद करेंगी? तो इस सवाल के जवाब में सना ने बताया कि अभी वह एक मेडिकल कंडीशन से गुजर रही हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उन्होंने बताया कि बिग बॉस ओटीटी 3 में वो अपनी इस मेडिकल कंडीशन को लेकर रखी गई शर्त पर ही गई थीं। सना मकबूल ने कहा कि अगर बिग बॉस 18 के मेकर्स उनकी मेडिकल कंडीशन को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑफर करेंगे तो वह जरूर शो में जाना चाहेंगी।



    सलमान के शो में जाने का कितना है चांस?
    सना मकबूल ने बताया, “मुझे नहीं पता कि कितने लोग इस बारे में जानते हैं लेकिन मुझे एक मेडिकल प्रॉब्लम है। डॉक्टर्स ने मुझे घर के भीतर बने रहने की सलाह बिलकुल नहीं दी है। डॉक्टरों ने मुझे बिग बॉस ओटीटी में जाने की इजाजत दी क्योंकि यह कम समय के लिए था। लेकिन फिर भी बिग बॉस में जाना मेरे लिए एक रिस्क ही था जो मैंने लिया। मेकर्स भी इस बात पर राजी नहीं थे कि ऐसी हालत में शो के भीतर जाऊं। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं यह कर पाऊंगी? वो मुझे शो में लेने में हिचकिचा रहे थे।”


    बिग बॉस ओटीटी 3 में अपने रिस्क पर गई
    मैंने उनसे कहा, “यह सब आप मुझ पर छोड़ दो। वहां सिर्फ 1.5 महीने की बात थी और मैं रिस्क लेने को तैयार थी। मेरे लिए घर में रहना एक अच्छा डिटॉक्स था। मेरी सेहत में सुधार हुआ।” जहां तक सना मकबूल के बिग बॉस 18 में आने की बात थी तो इस बारे में उन्होंने कहा, “अगर इससे मुझे कुछ बेहतर मिलता है तो क्यों नहीं।” मालूम हो कि सना मकबूल हाल ही में अपने नए सॉन्ग ‘काला माल’ को लेकर सुर्खियों में रही थीं।

    Share:

    पाकिस्तान टेस्ट हेड कोच बोले- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बैटर्स पर भारी पड़ेंगे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज

    Wed Sep 18 , 2024
    लाहौर। पाकिस्तान टेस्ट टीम (Pakistan test team) के हेड कोच (Head coach) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (Former fast bowler Jason Gillespie) का मानना है कि टीम इंडिया भले ही शानदार फॉर्म में हो, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन की बॉलिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved