मुंबई (Mumbai)। यूट्यूबर अदनान शेख बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री गए थे, लेकिन बहुत कम वक्त के अंदर वो बाहर भी आ गए। घर के अंदर उनकी लव कटारिया और अदनान शेख (Luv Kataria and Adnan Sheikh) से ट्यूनिंग चर्चा में रही। अब बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि घर के अंदर जाकर बाहर की बातें करने को लेकर उन्हें निकाला जाना फेयर नहीं था। इतना ही नहीं, अदनान शेख ने अरमान मलिक और एल्विश यादव पर तंज कसा। अरमान मलिक के बारे में जहां उन्होंने पर्सनल कमेंट किए वहीं एल्विश के लिए भी कहा कि वो उन्हें उसकी ही भाषा में समझाएंगे।
‘उसकी बीवी दूसरों के साथ घूमती थी’
अरमान मलिक ने अदनान के बारे में ड्रग्स केस को लेकर जो कमेंट किए उसके बारे में अदनान ने जवाब दिया, “जो खुद पॉस्को के केस में गया अंदर, रेप के केस में गया अंदर, वो यह सब बातें करेगा तो सेंस नहीं बनता है। एक रेपिस्ट है वो। उसकी बीवी किसी और के साथ में घूम रही थी। तो बोलने को तो बहुत कुछ है सबके पास।” अदनान ने कहा कि अपनी-अपनी जगह पर अदनान और एल्विश दोनों विलेन हैं, लेकिन अगर माफी मांगने आएंगे तो अरमान को और एल्विश दोनों को मैं माफ कर दूंगा।
लोग रियलिटी शो में आने से डरने लगेंगे
घर के अंदर मारपीट की बात पर जब अदनान से पूछा गया कि उन्होंने भी लव को धक्का मारा था तो उन्होंने कहा, “मैंने बहुत कंट्रोल किया खुद को। हाथ खुल गए कहकर अगर कुछ भी करेंगे तो आगे जो भी रियलिटी शो में जाने की सोचेगा तो वह थोड़ा अवॉइड करेगा कि यह तो बेइज्जती हो जाएगी। क्योंकि कोई भी आकर उलटा-सुलटा आकर हाथ छोड़ दे रहा है। मुझे लगता है कि कोई भी था, स्पेशल केस बताकर वो नियम नहीं तोड़ना चाहिए। हाथ अगर छोड़ा है तो कुछ भी वजह हो उसे घर से बाहर निकालना चाहिए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved