img-fluid

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम का संकेत है दिल्ली में भाजपा की जीत – जदयू सांसद संजय झा

  • February 09, 2025


    पटना । जदयू सांसद संजय झा (JDU MP Sanjay Jha) ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत (BJP’s Victory in Delhi) बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम का संकेत है (Bihar assembly election Results indicate) । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम हो, बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम या दिल्ली का चुनाव परिणाम हो, यह आने वाले बिहार विधानसभा के परिणाम का सिग्नल है।


    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में परिवर्तन हुआ है। डबल इंजन की सरकार से बिहार में काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, “पिछले दो बजट से बिहार के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया है। मुख्यमंत्री लगातार विकास की चिंता कर रहे हैं। कुल मिलाकर बिहार का चुनाव भी एनडीए बहुत बड़े अंतर से जीतने वाला है।”

    पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि हम लोग दिल्ली में घूम रहे थे। दिल्ली के 70 प्रतिशत इलाके को पिछले 10 साल में स्लम बना दिया गया है। वहां पीने का पानी तक नहीं है। आम आदमी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। पूर्वांचल के लोगों को जिस तरह आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा अपमानित किया गया, उस सबका परिणाम है कि आप की सरकार गई। वहां के लोग दिल्ली में डबल इंजन की सरकार चाहते थे। डबल इंजन की सरकार से फायदा होता है।
    राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए ‘बिहार को समझने’ वाले बयान पर सांसद संजय झा ने तंज कसते हुए कहा कि 20 साल से तो तेजस्वी यादव समझ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में वह नहीं समझे, उपचुनाव में नहीं समझे। हम लोग ऐसी सीट जीते जो 35 साल से राजद के पास थी।

    उन्होंने कहा कि एनडीए से ज्यादा बिहार को समझ किसको है? बिहार की जनता सब जानती है। इंडिया ब्लॉक से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में जदयू नेता संजय झा ने कहा कि इंडी गठबंधन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही देख लिया था कि ये लोग परिवार के स्वार्थ के लिए कुछ भी करेंगे। उन्होंने जो निर्णय लिया वह सही था। अब तो तय हो गया कि मुख्यमंत्री का जो जनवरी में फैसला था, वह सही था। आज इंडिया ब्लॉक वाले एक दूसरे को गाली दे रहे हैं। एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। यहां कोई गठबंधन नहीं है, कांग्रेस में कोई दम ही नहीं बचा है।

    Share:

    महाकुंभ से लौट रहे 4 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

    Sun Feb 9 , 2025
    रायगढ़: प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ मेले (Maha Kumbh Fairs0 से वापस घर आ रहे बोलेरो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ने घायलों से बातचीत करके उनके बेहतर उपचार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved