img-fluid

बिहार : लालू यादव के करीब विधायक का बड़ा बयान, बोले-नीतीश आएंगे तो स्वागत करेंगे

December 26, 2024

पटना. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक विधायक (MLA) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ भविष्य में किसी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी माने जाने वाले RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने संभावनाओं को लेकर कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव नहीं है. सियासत में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता.

भाई वीरेंद्र ने आगे कहा,’राजनीति परिस्थिति का खेल है. हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए. अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे.’ आरजेडी विधायक का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं.


बयान के बाद बिहार की सियासत में छिड़ी चर्चा
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के बयान ने बिहार की सियासत में नई चर्चा छेड़ दी है. हालांकि, कई मौकों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह बात बोल चुके हैं कि वह अब भारतीय जनता पार्टी का साथ (गठबंधन) छोड़कर कहीं भी नहीं जाने वाले हैं.

तेजस्वी ने कहा था- सीएम की चिंता रहती है
हाल ही में 13 दिसंबर को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव एजेंडा आजतक में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था,’नीतीशजी हमारे पिता के मित्र हैं, हम चाहते हैं कि सम्मान दें. राजनीतिक विरोधी जरूर हैं. क्या प्रेशर है उनके ऊपर, चिंता तो है ही. बिहार में अफसरशाही पूरी तरह से लागू है. मुख्यमंत्री सरकारी स्कूल का टाइम नहीं बदल सकते. मुख्यमंत्री विधानसभा में स्कूल टाइम बदलने का ऐलान करते हैं, इस पर अमल नहीं करा सकते. इतने कमजोर मुख्यमंत्री हैं.’

नीतीश की पलटी पर क्या बोले थे तेजस्वी?
तेजस्वी ने आगे कहा था कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हैं. नीतीश का मतलब है- नीति के ईश, लेकिन क्या वो नीति के देवता हैं? बार-बार कहते हैं पलटी नहीं मारेंगे. कोई एक बार गलती कर सकता है, बार-बार करे तो मान लीजिए कि वो मस्ती कर रहा है. 20 साल से वे सीएम हैं. एक ही बीज इतने साल तक बोया जाए तो वह बीज और जमीन खराब हो जाता है.

Share:

  • विराट कोहली और सैम कोंस्टास की MCG में भिड़ंत, बॉक्सिंग डे टेस्ट में आया नया मोड़, जानें

    Thu Dec 26 , 2024
    नई दिल्‍ली । बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (boxing day test match)के रोमांचक होने(being exciting) की पूरी उम्मीद थी और मेलबर्न(Melbourne) में जारी इस इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिय (india vs australia)चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में काफी कुछ घटा। 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने तूफानी बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved