img-fluid

Bihar Elections: दूसरे चरण में 122 सीटों पर 1302 प्रत्याशी आजमाएंगे अपना भाग्य, वोटिंग 11 नवंबर को

October 24, 2025

पटना। बिहार विधानसभा (Bihar Elections) के दूसरे चरण (Second phase) में 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों (122 Assembly Constituencies) में होने वाले चुनाव में कुल 1302 उम्मीदवार (1302 candidates) चुनाव मैदान में होंगे और एक दूसरे का मुकाबला करेंगे। गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 70 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।


नाम वापसी करने वाले दलीय नेताओं में कांग्रेस के प्रत्याशी ने वारसलीगंज और प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से तो वीआइपी के प्रत्याशी ने बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से नाम वापस ले लिया है। दूसरे चरण में कुल 1761 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसमें 1372 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए जबकि 389 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। बता दें कि दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

सबसे अधिक 17 हजार प्रवासी मतदाता पूर्णिया में
बिहार में सबसे अधिक प्रवासी मतदाता पूर्णिया में हैं। चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 2 लाख 12 हजार 999 प्रवासी मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। आयोग के अनुसार, पूर्णिया में 17,128 मतदाताओं के प्रवासी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस जिले के पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 13,031 मतदाताओं के नाम प्रवासी सूची में दर्ज की गई है। इन मतदाताओं को नोटिस देने के बाद उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।

चुनाव आयोग ने सभी 38 जिलों के प्रवासी मतदाताओं की सूची जारी की है। इसमें पश्चिम चंपारण मतदाताओं के प्रवासी होने के मामले में दूसरे स्थान पर है। राज्य के अन्य जिलों में कटिहार में 14,545 मतदाता, पटना में 14,462 मतादाता के नाम प्रवासी सूची में होने के कारण मतदाता सूची से हटाए गए हैं। बेगूसराय में भी प्रवासी होने के कारण 12,497 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।

Share:

  • रूसी तेल खरीदी पर अमेरिका के प्रतिबंधों का असर, रिलायंस और भारत की तेल कंपनियां पीछे हटीं

    Fri Oct 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) ने हाल ही में रूस (Russia) की दो प्रमुख तेल कंपनियों- रोसनेफ्ट और लुकोइल पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। इसके बाद भारत (India) की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और सरकारी तेल कंपनियां (Government oil companies) रूस से कच्चे तेल का आयात अस्थायी रूप से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved