पटना । इन दोनों बिहार के भोजपुर जिले (Bhojpur district) में एक जीप चालक (jeep driver) के बहादुरी की चर्चा है काफी तेजी से हर जगह हो रही है. सोशल मीडिया (Social media) से लेकर आम जनों के जुबान पर जीप चालक सुनील सिंह (Sunil Singh) के जवाबी की कहानी बातचीत के दौरान सुनाई जा रही है. दरअसल मामला भी कुछ ऐसा है. यहां एक जीप चालक को हथियार बंद बदमाशों द्वारा देर रात गोली मार दी जाती है.
जीप चालक गोली लगने के बाद भी लगातार 5 किलोमीटर गाड़ी चलाते हुए खुद अस्पताल पहुंचता है और अपना इलाज करवाता है. जख्मी ड्राइवर की पहचान धोबहां थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव के रहने वाले संतोष सिंह के रूप में हुई है.
जीप चालक ने बताई आंखो-देखी
इधर गोलीबारी की घटना में जख्मी हुए चालक संतोष सिंह ने बताया, ‘बुधवार की शाम वह धोबहां थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव निवासी मिठू साव की बेटी के तिलक में अपने कमांडर जीप पर बैठाकर करीब 15 लोगों को लेकर बहरोनपुर थाना क्षेत्र के रामदतही गांव गांव हुए थे. तिलक समारोह का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोगों को वापस अपने जीप में बैठाकर लौट रहे थे. तभी बिहिया थाना क्षेत्र के झौआ गांव के पास रात को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मुझे मार दी. गोली दाहिने साइड पेट में लगी.’
उन्होंने आगे बताया, ‘इसके बावजूद हम करीब 5 किलोमीटर तक गाड़ी चलाते रहे और बाइक सवार बदमाशों से बचाकर सभी लोगों को सुरक्षित आर अस्पताल ले आए. जख्मी हालत में आरा शहर के बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पर गोली लगने के बाद इलाज कराया गया. जख्मी ड्राइवर ने आगे बताया कि 9 की संख्या में तीन बाइक पर सवार बदमाश थे और सामने से वह लोग आ रहे थे. आते ही गाड़ी रुकवा और गोली मार दिए. क्यों मारे यह हमें जानकारी नहीं है हम किसी को जानते भी नहीं है.’
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के अलावा एफएसएल की टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. घटनास्थल पर पहुंचे जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि देर रात की यह घटना है करीब रात के बारह एक बजे के बीच की है. जहां एक जीप चालक को अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारने की बात कही जा रही है.
फिलहाल जख्मी चालक की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मौके पर डीआईयू और एफएसएल की टीम पहुंच छानबीन कर रही है इसके साथ ही साक्ष्य जुटाने में भी लगी हुई है.आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जख्मी और उनके साथ के लोग तिलक समारोह में शामिल होकर कमांडर जीप से अपने घर लौट रहे थे.
इसी बीच दो अपाचे बाइक पर सवार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा हत्या की नीयत से चालक पर फायरिंग की गई है. जिसमें वह जख्मी हो गए हैं. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से छानबीन कर मामले का पता लग रही है इसके साथी इसमें शामिल अपराधियों को समाप्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. जल्द ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश भी कर दिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved