img-fluid

गोपाल खेमका की हत्‍या मामले में सुपारी किलिंग का शक, सीधे सिर में मारी गोली, पूछताछ में जुटी पुलिस

July 06, 2025

पटना । बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में कारोबारी और उद्योगपति गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की हत्या के बाद पुलिस और एसटीएफ कई पहलुओं पर तफ्तीश में जुटी है। शूटर ने जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया, उससे यह शक है कि सुपारी देकर पेशेवर शूटर से हत्या कराई गई और इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और है। पुलिस ने दो संदिग्धों से भी पूछताछ की है।

गाड़ी का शीशा बंद होने के बावजूद शूटर ने बाहर से ही सीधे सिर में गोली मार दी। घटनास्थल के आसपास शूटर अकेले ही दिख रहा है। इसका मतलब कि वह हत्या करने के इरादे से ही आया था और काफी देर से इंतजार कर रहा था। इस वारदात में किसी ने लाइनर का काम भी किया है। ऐसी आशंका है कि शूटर गोपाल खेमका के घर का पास छिप कर बैठा था।


तीन दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए
पुलिस टीम ने गांधी मैदान के इआसपास लगे तीन दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। पुलिस सूत्रों की मानें तो शूटर घटनास्थल के पास ही टहल रहा था। वह गोपाल खेमका के पहुंचने के इंतजार में था। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह स्कूटी से जेपी गोलंबर होते हुए गंगा पथ की ओर जाते दिखा।

उसका अंतिम लोकेशन हाजीपुर में मिला है। इसके बाद सीसीटीवी में उसका कोई पता नहीं चल रहा है। इस आधार पर पुलिस को शक है कि शूटर उत्तर बिहार के किसी जिले से आया होगा या उसने झांसा देने के लिए ऐसा किया होगा। गोपाल खेमका एक साफ-सुझरी छवि के कारोबारी थे। पुलिस यह पता लगा रही है कि कहीं कोई उन्हें परेशान तो नहीं कर रहा था।

Share:

  • ग्रेटर नोएडा में भांजे ने लिव-इन रिलेशन में रह रही मामी की कर दी हत्‍या, काट डाला गला, जाने पूरा मामला ?

    Sun Jul 6 , 2025
    ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक शादीशुदा प्रेमी (Married Lover) ने शुक्रवार को रिश्ते में मामी (Mami) लगने वाली प्रेमिका का कत्ल कर दिया। दोनों एक साथ लिव इन रिलेशनशिप (live in relationship) में रह रहे थे। पुलिस ने हत्या के महज कुछ ही घंटों बाद शनिवार को मुठभेड़ के बाद आरोपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved