मुंबई। ठाणे जिले की शहापुर गांव (Shahapur village of Thane district) में 300 मुर्गियों (chickens) तथा बतख की बर्ड फ्लू से मौत हुई है। जिलाधिकारी ने इस गांव को पूरी तरह सील करने का आदेश जारी किया है। इस गांव में 23 हजार मुर्गियों (chickens) तथा बतख को जमीन में दफन करने की तैयारी की जा रही है। गांव में एक किलोमीटर की परिधि में मुर्गों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ठाणे जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाउसाहेब दांगड़े के अनुसार शहापुर के वेहलोली गांव के मुक्तजीवन सोसाइटी के फार्महाउस में 300 मुर्गियों तथा बतख की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। इसलिए इसके नमूने प्रयोग शाला में भेजे गए थे। आज प्रयोगशाला से इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की रिपोर्ट आई है। इसी वजह से जिला प्रशासन ने इस गांव को सील कर दिया है। गांव की तकरीबन 23 हजार मुर्गियों तथा अन्य पक्षियों को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved