मनोरंजन

Birthday special: ऋचा चड्डा ने अभिनय के दम पर बेहद कम समय में बनाई बॉलीवुड में पहचान

बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने बहुत कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बनाई है। ऋचा चड्ढा का जन्म 18 दिसंबर,1989 को हुआ था। ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन कर लिया और कई नाटकों में हिस्सा लेने लगी।

साल 2008 में आई फिल्म ‘ओय लकी लकी ओय!’ से ऋचा (Richa Chadha) ने बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में वह अभय देओल, परेश रावल और नीतू चंद्रा के साथ अभिनय करती नजर आई। इस फिल्म में ऋचा ने नीतू चंद्रा की बड़ी बहन का किरदार निभाया था।फिल्म में सहायक भूमिका में होने के बावजूद ऋचा ने अपने अभिनय से सबका ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद ऋचा फिल्म ‘बेन्नी एंड बबलू’ में नजर आई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद ऋचा को अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपूरा 1’ में मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्द्की, पंकज त्रिपाठी आदि जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ अभिनय करने का मौका मिला।

इस फिल्म में वह नगमा खातून के किरदार में नजर आई। इस फिल्म ने उन्हें जबरदस्त सफलता दिलाई। इसके बाद ऋचा (Richa Chadha)कई फिल्मों में अभिनय करती नजर आईं। उनकी महत्वपूर्ण फिल्मों में फुकरे, गोलियों की रासलीला रामलीला, मसान, सरबजीत, 3 स्टोरीज, सेक्शन 375 , पंगा आदि शामिल हैं। फिल्मों के अलावा ऋचा ‘इनसाइड एज’ नाम की वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। ट्विटर पर उनके फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में हैं। ऋचा जल्द ही फिल्म ‘शकीला’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ में नजर आयेंगी।

Share:

Next Post

पार्टी अध्यक्ष और संगठन के चुनाव को लेकर सोनिया गांधी ने कल बुलाई अहम बैठक

Fri Dec 18 , 2020
नई दिल्ली । कांग्रेस संगठन के चुनाव में पार्टी के अध्यक्ष को लेकर आम सहमति बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक कल यानि 19 दिसम्बर को बुलाई है। अहम बात यह है कि बैठक के लिए उन 23 नेताओं […]