बड़ी खबर

पार्टी अध्यक्ष और संगठन के चुनाव को लेकर सोनिया गांधी ने कल बुलाई अहम बैठक

नई दिल्ली । कांग्रेस संगठन के चुनाव में पार्टी के अध्यक्ष को लेकर आम सहमति बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक कल यानि 19 दिसम्बर को बुलाई है। अहम बात यह है कि बैठक के लिए उन 23 नेताओं को भी बुलाया गया है, जिन्होंने पत्र लिखकर संगठन में बदलाव की मांग की थी।

माना जा रहा है कि बीते दिनों पार्टी में स्थायी नेतृत्व के मुद्दे पर हुए हंगामे को पूरी तरह से शान्त करने तथा भविष्य की नीतियों को लेकर बेहतर समन्वय बनाने की दिशा में यह बैठक बुलाई गई है। इसके जरिए संगठन में चुनाव की प्रक्रिया कर नये पदाधिकारी तथा अध्यक्ष के लिए सहमति बनाई जाएगी। ऐसे में सोनिया गांधी ने पहल करते हुए सभी वरिष्ठ नेताओं को बातचीत के लिए दस जनपथ स्थित अपने आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है।

सोनिया गांधी के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओं को मनाने का भी काम हो सकता है। शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि कांग्रेस को आगे की रणनीति तैयार करने के लिए अपने सभी वरिष्ठ साथियों को जरूरत होगी। पार्टी अध्यक्ष के चयन को लेकर भी सहमति बनाने का प्रयास बैठक में होना है। वैसे भी पार्टी के कई नेता सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव जनवरी माह के अंत तक होना है। ऐसे में अभी से इसकी तैयारी में पार्टी लग गई है।

Share:

Next Post

हम घर में घुस के मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा : नरोत्तम मिश्रा

Fri Dec 18 , 2020
जबलपुर: हम घर में घुस के मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा.यह कहना है मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का.जबलपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा जिस तरह से सीएए और एन आर सी को लेकर देश में आंदोलन किया जा रहा था कुछ वैसे ही किसान […]