img-fluid

बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप! J-K में क्रॉस वोटिंग पर डिप्टी CM ने दिया सनसनीखेज बयान

October 26, 2025

नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुरिंदर चौधरी(Deputy Chief Minister Surinder Chaudhary) ने शनिवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) से बीजेपी की राज्यसभा सीट जीतने से पार्टी पर लगे ‘वोट चोरी’ के आरोप सही साबित हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में गैर-बीजेपी पार्टियों के बीच क्रॉस-वोटिंग को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच, चौधरी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) बीजेपी के साथ गठबंधन करने के बजाय सरकार छोड़ना पसंद करेगी।


शुक्रवार को, सत्ताधारी एनसी ने तीन सीटें जीतीं, जबकि BJP 2019 में केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए पहले राज्यसभा चुनाव में चौथी सीट जीतने में कामयाब रही। उन्होंने कहा, ”हम सुनते थे कि बीजेपी वोट खरीदती और चुराती है लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग इस पर विश्वास नहीं करते थे। लेकिन इस बार यह साबित हो गया है कि बीजेपी सच में वोट चोरी में शामिल है।”

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने उधमपुर जिले में पत्रकारों से कहा, “मैं यह नहीं बताऊंगा कि उन्होंने यह कैसे किया, इसमें पैसा लगा या नहीं, लेकिन जो भी हुआ, उन्होंने कुछ वोट मैनेज कर लिए।” विपक्षी पार्टियां, खासकर कांग्रेस, आरोप लगा रही हैं कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी और इलेक्शन कमीशन ने ‘वोट चुराने’ के लिए मिलीभगत की है।

चौधरी, जो एनसी कैंडिडेट शमीम बेगम के साथ नगरोटा उपचुनाव के लिए कैंपेन करने वाले हैं, ने कहा कि BJP के पास सिर्फ 28 मेंबर थे लेकिन उनके कैंडिडेट को 32 वोट मिले। “उन्हें चार एक्स्ट्रा वोट कहां से मिले?” उन्होंने कहा, “यह लॉलीपॉप पार्टी हमें तहजीब और उसूलों का सबक सिखाती है लेकिन उन्हें तहज़ीब और उसूलों का सबक हमसे सीखना चाहिए।”

चौधरी ने कहा कि एनसी ने पैसे के बदले वोट नहीं दिए या कोई और वादा नहीं किया और कहा कि चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्ला शुरू से कह रहे हैं कि बीजेपी हॉर्स-ट्रेडिंग करने जा रही है। उन्होंने कहा, “उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग की है, जो अब साबित हो गया है।” उन्होंने कहा कि एनसी के किसी भी लेजिस्लेटर ने BJP कैंडिडेट के पक्ष में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस-वोटिंग नहीं की।उन्होंने कहा, “हम सरकार छोड़ सकते हैं, लेकिन हम BJP के साथ अलायंस नहीं करेंगे। हमें चारों सीटें जीतनी थीं, लेकिन हम एक सीट हार गए क्योंकि कुछ गद्दारों ने सपोर्ट का भरोसा दिलाने के बाद हमें धोखा दिया।”

Share:

  • Kashi: देव दिवाली पर 25 लाख दीयों से जगमगाएगी काशी, 3डी मैपिंग, लेजर शो और दिव्य आरती का अद्भुत नजारा दिखेगा...

    Sun Oct 26 , 2025
    लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) में भव्य दीपोत्सव (Grand Diwali Festival) के बाद अब महादेव की नगरी काशी (Kashi) देव दीपावली (Dev Diwali) के स्वागत में रोशनी से नहा उठेगी. गंगा के अर्धचंद्राकार घाटों पर इस बार करीब 25 लाख दीये जलाकर अद्भुत दिव्यता का प्रदर्शन किया जाएगा. पूरे आयोजन में परंपरा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved