बड़ी खबर

कैम्ब्रिज में राहुल गांधी के बयान पर भड़की भाजपा, अनुराग ठाकुर बोले- भारत को बदनाम करना उनकी आदत

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान पर भाजपा भड़क गई। पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को राहुल के बयान को झूठा और भारत को बदनाम करने वाला बताया। उन्होंने कहा, “कल के नतीजे दिखाते हैं कि कांग्रेस का सूपड़ा एक बार फिर साफ हुआ है। और ये रोने-धोने का काम राहुल गांधी एक बार फिर विदेश की धरती पर कर रहे हैं।”

‘जासूसी का शक तो पेगासस की जांच के लिए मोबाइल क्यों नहीं दिया’
अनुराग ठाकुर ने कहा, “ये पेगासस कहीं और नहीं उनके दिल और दिमाग में बैठा हुआ है। पेगासस पर क्या मजबूरी थी कि राहुल गांधी ने अपना मोबाइल जमा नहीं करवाया। वह नेता जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है, ऐसा क्या था उनके मोबाइल में जो उनको अब तक छिपाना पड़ रहा है। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल जमा क्यों नहीं करवाया।”


‘किसी और की नहीं तो इटली की पीएम की ही सुन लेते राहुल’
खेल मंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, “दुनियाभर में मोदीजी के नेतृत्व में भारत के प्रति जो सम्मान बढ़ा है, वह आज कोई और नहीं, दुनियाभर के नेता कह रहे। राहुलजी किसी और की नहीं, इटली की प्रधानमंत्री और उनके नेताओं की ही सुन लेते। इटली की पीएम ने कहा कि दुनियाभर में मोदीजी को जो प्यार मिलता है, जिस तरह वह दुनिया के लोकप्रिय नेता बन कर उभरे हैं। आज वह एक बड़े लीडर हैं। ये शायद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं कर पा रही है।”

‘विदेशी धरती-दोस्तों को भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे राहुल’
बार-बार झूठ बोलना, विदेशी धरती का विदेशी दोस्तों, विदेशी एजेंसियों का इस्तेमाल करना यह आदत बन गई है भारत को बदनाम करने की। यह नफरत राहुल गांधी की प्रधानमंत्री के प्रति तो हो सकती है, लेकिन देश को बदनाम करने की ये साजिश जो उनकी विदेशी धरती से, कभी विदेशी दोस्तों के जरिए होती है, यह प्रश्नचिह्न खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है।

‘चुनावों के नतीजे स्वीकार नहीं पा रहे राहुल’
भाजपा नेता ने कहा, “पूर्वोत्तर चुनाव के नतीजे शायद राहुल गांधी को पहले से पता थे। लेकिन न वे लोगों के मैंडेट को स्वीकार कर पाए, शायद वह एक के बाद एक मिल रही हार को भी स्वीकार नहीं कर पा रहे। कल के नतीजे दिखाते हैं कि कैसे लोग बार-बार नरेंद्र मोदीजी की सरकार पर भरोसा दिखा रहे हैं।

Share:

Next Post

दो वार्डों में नल कनेक्शन के लिए अलग-अलग शुल्क लेने के विरोध में झोनल कार्यालय का घेराव

Fri Mar 3 , 2023
विधायक शुक्ला के साथ वार्ड क्रमांक 16 के रहवासियों ने की वसूली की शिकायत इंदौर (Indore)। दो वार्डों में नर्मदा के नल कनेक्शन (narmada tap connection) का शुल्क अलग-अलग लेने क ेविरोध में आज विधायक संजय शुक्ला के साथ एक वार्ड के लोग झोनल कार्यालय (Zonal Office) का घेराव करने पहुंच गए। लोगों का आरोप […]