img-fluid

दिल्ली में कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक! CM के नाम पर लगेगी मुहर

  • February 18, 2025

    नई दिल्ली: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in ceremony of new Chief Minister) 20 फरवरी को होगा. इससे एक दिन पहले विधायक दल की बैठक (Legislative party meeting) होगी, जो कि पहले दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होनी थी. अब इसके टाइम में बदलाव किया गया है. अब ये बैठक शाम 7 बजे होगी. बताया जा रहा है कि आरएसएस के नए कार्यालय का उद्घाटन कल दोपहर 3 बजे होना है. दिल्ली बीजेपी के कई नेता इस कार्यक्रम में जाएंगे.

    बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री (new chief minister of delhi) और उनका मंत्रिपरिषद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेगा. शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की एक बैठक भी होगी. बैठक के बाद सभी मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.


    शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो कि दिल्ली का अगला सीएम होगा. सीएम पद के लिए कई विधायकों के नाम चर्चा में हैं. रेस में सबसे आगे माने जाने वालों में परवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय हैं. परवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया है.

    परवेश वर्मा जाट बिरादरी से आते हैं. इन तीन नामों के अलावा पवन शर्मा, रेखा गुप्ता, आशीष सूद और शिखा राय सहित अन्य भी नाम चर्चा में हैं. बीजेपी दिल्ली की सत्ता में करीब 27 साल बाद वापस आई है. उसने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बड़ी जीत को बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह में भव्य तरीके से सेलिब्रेट भी करने का प्लान कर रही है.

    शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. समारोह में शामिल होने के लिए करीब 30 हजार लोगों को न्योता दिया गया है. ये समारोह प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में होना है. ऐसे में बीजेपी इस कार्यक्रम को भव्यता देने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है.

    Share:

    नए उद्योगों के लिए मदद करेगी MP सरकार, कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले

    Tue Feb 18 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की मंगलवार को आयोजित हुई कैबिनेट बैठक (MP Cabinet meeting) में कई अहम फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में शुरुआत में ही मुख्यमंत्री ने अच्छी खबर सुनाई. 38वें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved