
बेंगलुरु। मध्य बेंगलुरु (Bengaluru) के विल्सन गार्डन (Wilson Garden) स्थित चिन्नयनपाल्या में शुक्रवार को हुए एक दुखद सिलेंडर विस्फोट (Cylinder Explosion) में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और 12 अन्य घायल (Injured) हो गए, पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। यह विस्फोट घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके (Residential Area) में हुआ, जहां घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं। अदुगोडी पुलिस (Adugodi Police) ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक विस्फोट के कारण 8 से 10 घर ढह गए। कई इमारतों की छतों और दीवारों को भारी नुकसान पहुंचा। ब्लास्ट कितना तेज था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विस्फोट के झटके आसपास के क्षेत्र में दस से ज़्यादा इमारतों पर पड़े। फायर ब्रिगेड को सुबह 8:23 बजे आपातकालीन सूचना मिली, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं। बचाव और राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं, स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ ने मलबा हटाने और तलाशी का काम शुरू कर दिया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved