img-fluid

बेंगलुरु में ब्लास्ट से मचा हड़कंप, कई मकान क्षतिग्रस्त; एक बच्चे की मौत

August 15, 2025

बेंगलुरु। मध्य बेंगलुरु (Bengaluru) के विल्सन गार्डन (Wilson Garden) स्थित चिन्नयनपाल्या में शुक्रवार को हुए एक दुखद सिलेंडर विस्फोट (Cylinder Explosion) में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और 12 अन्य घायल (Injured) हो गए, पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। यह विस्फोट घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके (Residential Area) में हुआ, जहां घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं। अदुगोडी पुलिस (Adugodi Police) ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।


फायर ब्रिगेड के मुताबिक विस्फोट के कारण 8 से 10 घर ढह गए। कई इमारतों की छतों और दीवारों को भारी नुकसान पहुंचा। ब्लास्ट कितना तेज था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विस्फोट के झटके आसपास के क्षेत्र में दस से ज़्यादा इमारतों पर पड़े। फायर ब्रिगेड को सुबह 8:23 बजे आपातकालीन सूचना मिली, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं। बचाव और राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं, स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ ने मलबा हटाने और तलाशी का काम शुरू कर दिया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Share:

  • राहुल गांधी और खरगे स्वतंत्रता दिवस पर नहीं पहुंचे लाल किला, BJP बोली- देश और सेना का अपमान

    Fri Aug 15 , 2025
    नई दिल्ली: 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर लाल किले (Red Fort) पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह (National Celebrations) में कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तथा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) शामिल नहीं हुए. उनकी अनुपस्थिति ने राजनीतिक हलकों में अटकलों को हवा दी. विपक्षी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved