भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

रक्तदान परोपकार और परहित का कामः शिवराजसिंह

भोपाल। रक्तदान परोपकार, उपकार और परहित का काम है। यह पवित्र काम दूसरे का जीवन बचाने के लिए कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा जीवन सेवा को समर्पित किया। हम उनसे प्रेरणा लेकर सेवा कार्यो में जुटें। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला भोपाल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। 14 सितंबर से शुरू हुए सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रदेश भर में पार्टी एवं विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सेवा कार्यो में जुटे हुए हैं। बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हिन्दी भवन में सेवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शिविर में रक्तदान करने वाले मोर्चा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। स्वागत भाषण मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा, संचालन मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री अश्विनी राय एवं आभार जिला महामंत्री श्री गोपाल तोमर ने माना। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी, जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, श्री गोपाल तोमर, श्री भाषित दीक्षित, श्री राधे शर्मा, श्री सोनू पालीवाल, श्री उमाशंकर राजपूत, श्री नीलेश श्रीवास्तव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को संगठन सेवा सप्ताह और सरकार गरीब सप्ताह के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आधुनिक भारत के निर्माता हैं। वे भारत के लिए भगवान का वरदान हैं। उनका अदभुत व्यक्तित्व है जो साधारण इंसान नहीं कर सकता है, वो आज देश के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्नशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। आत्मनिर्भर भारत का निर्माण उनके नेतृत्व में हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश शक्तिशाली राष्ट्र बना है। पहले छोटे देश भी भारत को आंख दिखाते थे, लेकिन अब चीन अगर भारत की तरफ आंख उठाकर देखने का दुस्साहस करता है तो भारत के सैनिक उनकी गर्दनें तोड़ने में सक्षम है।

Share:

Next Post

लुटेरों ने घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक, नगदी समेत गहने लूटे

Wed Sep 16 , 2020
शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्रांतर्गत शमसान घाट के पास वार्ड क्रमांक 9 निवासी एक युवक के घर में बीती रात अज्ञात तीन लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और 70 हजार रुपये नगदी सहित चांदी के आभूषण लूट ले गए। लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के पूर्व फरियादी युवक की मारपीट […]