• img-fluid

    कंगना रनौत की नानी का निधन, शेयर किया भावुक पोस्‍ट, लिखा- वो हमारे DNA में जिंदा रहेंगी

  • November 10, 2024

    मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) की नानी इंद्राणी ठाकुर (Nani Indrani Thakur) का निधन (passes away) हो गया है. इस दुखद घटना में उनके घर में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी नानी 100 साल से भी ऊपर की थीं. उन्हें हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक आया था. कंगना ने दुख जताते हुए नानी के साथ की तस्वीरें भी शेयर की हैं. और बताया कि वो कितनी हिम्मत वाली महिला थीं.

    कंगना की नानी का देहांत
    कंगना ने बताया कि नानी शुक्रवार रात को चल बसीं. एक्ट्रेस ने उनके साथ की फोटोज पोस्ट कीं और इसके साथ ही एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा. एक्‍ट्रेस को इंस्‍टाग्राम पर फॉलो करने वाले फैंस इस बात से वाकिफ होंगे कि वो अपनी नानी के काफी करीब थीं और अक्‍सर उनकी तस्‍वीरें शेयर करती रहती थीं.

    कंगना ने लिखा कि ‘कल रात मेरी नानीजी इंद्राणी ठाकुर जी का निधन हुआ. पूरा परिवार शोक में है. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें. मेरी नानी एक असाधारण महिला थीं, उनके 5 बच्चे थे. नाना के पास सीमित संसाधन थे, फिर भी उन्होंने अपने सभी बच्‍चों को अच्छे संस्थानों में उच्च शिक्षा दिलवाई. उन्होंने जोर दिया कि उनकी शादीशुदा बेटियां भी काम करें और अपना करियर बनाएं. उनकी बेटियों को सरकारी नौकरी मिली, जो उस समय के हिसाब से एक बहुत मुश्किल से होने वाली चीज थी. उनके सभी 5 बच्चों का अपना करियर था, उन्हें अपने बच्चों के करियर पर बहुत गर्व था.’


    वो पहाड़ी महिला जिन्होंने बेटियों को आगे बढ़ाया
    कंगनी ने आगे लिखा- हम अपनी नानी जी के बहुत आभारी हैं. मेरी नानी 5 फीट 8 इंच लंबी थीं, जो एक पहाड़ी महिला के लिए बहुत दुर्लभ है. मुझे उनकी लंबाई, उनका स्वास्थ्य और मेटाबॉलिज्म विरासत में मिला. मेरी नानी जी इतनी स्वस्थ और जीवंत थीं कि 100 साल से ज्यादा उम्र होने के बावजूद भी वो अपना सारा काम खुद ही करती थीं.

    कंगना ने आगे बताया कि नानी का देहांत कैसे हुआ. एक्ट्रेस ने लिखा- कुछ दिन पहले ही नानी अपना कमरा साफ कर रही थीं और तभी उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया. वो अचानक बिस्तर पर आ गईं और उनके लिए ये बहुत दर्दनाक था. उन्‍होंने एक शानदार जीवन जिया और सभी के लिए एक प्रेरणा बन गईं. वो हमेशा हमारे डीएनए और हमारी शक्ल-ओ-सूरत में रहेंगी. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

    मालूम हो, कंगना की मां आशा रनौत एक सरकारी स्कूल टीचर हैं. वहीं पिता बिजनेस और खेती करते हैं. वर्कफ्रंट पर कंगना की जल्द ही इमरजेंसी फिल्म रिलीज होने वाली है. विवादों में फंसी इस फिल्म की फाइनल रिलीज डेट एक्ट्रेस जल्द ही अनाउंस करेंगी. हाल ही में उन्होंने बताया था कि इसे सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है.

    Share:

    IND vs SA Telecast: इंडिया vs साउथ अफ्रीका टी20 मैच के समय में बदलाव, जानें कब और कैसे देखें

    Sun Nov 10 , 2024
    नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका (india vs south africa)चार मैच की टी20 सीरीज (T20 match series)का दूसरा मुकाबला (Second match)आज यानी रविवार, 10 नवंबर को गक्वेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क(St George’s Park in Gqeberha) में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू हुआ था, मगर दूसरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved