img-fluid

बोनी कपूर ने अजय देवगन की इस फ्लॉप फिल्म पर उड़ा दिए 210 करोड़, ताज होटल से आता था खाना

September 07, 2025

मुंबई। साल 2024 में अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर फिल्म आई थी ‘मैदान’ (‘Field’) । इस फिल्म में एक्टर ने फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) का किरदार निभाया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे बोनी कपूर। अजय देवगन पहली बार किसी स्पोर्ट्स फिल्म का हिस्सा थे ऐसे में कमाई से उम्मीदें थीं। लेकिन 210 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 68 करोड़ कमाए थे और प्रोड्यूसर बोनी कपूर कर्जे में डूब गए थे। इस फिल्म के आर्टिस्ट के लिए ताज होटल से खाना आता था। पानी की बोतलों के बिल ने प्रोड्यूसर को हैरान कर दिया था।


120 से 210 करोड़ पहुंचा बजट
बोनी कपूर ने दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे कोरोना काल के दौरान उन्हें करोड़ों का घाटा हुआ था। उन्होंने बताया कि अजय देवगन की मैदान का बजट सिर्फ 120 करोड़ था। लेकिन वो बजट 210 करोड़ तक पहुंच गया था। बोनी कपूर ने कहा, “मैंने मैदान में पैसा गंवा दिया। कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म चार साल से ज्यादा समय तक अटकी रही। सोचिए, महामारी से ठीक पहले, जनवरी 2020 तक फिल्म का लगभग 70% हिस्सा पूरा हो गया था। हमें मार्च के आखिरी हफ्ते से मैचों की शूटिंग शुरू करनी थी। सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें आ चुकी थीं। विदेशों से लगभग 200 से 250 लोगों का एक दल था वे अलग-अलग देशों के खिलाड़ी थे।” लेकिन कोरोना के पहले चरण में सारी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई। कोरोना के अलावा चक्रवात के कारण भी फिल्म का सेट तबाह हो गया था।

ताज होटल से आया खाना
बोनी ने आगे बताया कि ताज होटल से आता था खाना। वो कहते हैं, “जब हम मैचों की शूटिंग कर रहे होते थे, तब हमारी यूनिट में लगभग 800 लोग होते थे और कोविड के कारण कुछ पाबंदियां थीं। उस दौरान, मैं पूरी यूनिट के लिए ताज से खाना मंगवाता था। मुझे हर समय चार एम्बुलेंस और डॉक्टर रखने पड़ते थे। पाबंदियों के कारण, हमें सेट पर 150 से ज्यादा लोगों को रखने की इजाजत नहीं थी। दूरी बनाए रखने के लिए हमें एक साथ खाना खाने की इजाजत नहीं थी। मुझे सिर्फ पानी भरने के लिए लगभग पाच टेंट लगाने पड़े।”

पानी की बोतलों पर खर्च
आगे प्रोड्यूसर ने बताया कि जितना पैसा उन्होंने सिर्फ पानी की बोतलों पर खर्च किया उतने में एक छोटे बजट की फिल्म बन जाती। उन्होंने कहा, “हमने एक खास ब्रांड के साथ एक डील की थी। उन्होंने पानी की सप्लाई की और उसका बिल बहुत ज्यादा था। हमें सभी को डिस्टिल्ड वॉटर देना पड़ा ताकि वे सुरक्षित महसूस करें। इन सभी प्रक्रियाओं में मेरा बहुत पैसा खर्च हुआ। और, मुझे यह सब लगभग साढ़े तीन साल तक करना पड़ा।”

फ्लॉप हुई फिल्म

फुटबॉल सीन्स के लिए, टीम को भीड़ दिखाने के लिए बैंकॉक जाना पड़ा, जिससे उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े। “हमें स्टेडियम में कम से कम 2000 लोगों को दिखाना पड़ा, जबकि एडिटिंग टेबल पर उनकी संख्या 40,000 थी।” इस फिल्म पर कुल 210 करोड़ खर्च हुए और कमाई हुई थी 68 करोड़। बोनी कपूर ने पैसा उधार लेकर इस नुकसान की भरपाई की थी।

Share:

  • अपनी सगी बहन के साथ इस एक्टर ने किया था रोमांस, मच गया था बवाल...

    Sun Sep 7 , 2025
    मुंबई। बॉलीबुड में कई बार देखा गया कि रील और रियल लाइफ (Real life) जब भी एक साथ मिलाई गई, चीजें हमेशा ही खराब हुईं। कुछ ऐसा ही कई सालों पहले सिनेमा जगत में देखा गया, जब पर्दे पर सगे भाई ने अपनी ही बहन संग रोमांस किया था। अपनी सगी बहन के साथ पर्दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved