
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने का (To acquire Knowledge) सर्वोत्तम माध्यम पुस्तकें हैं (Books are the Best Medium) । वे नई दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में शामिल हुए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि ज्ञान प्राप्त करने का सर्वोत्तम माध्यम पुस्तकें हैं और व्यक्ति को उम्र की परवाह किए बिना पढ़ना जारी रखना चाहिए। पढ़ने की आदत तेजी से लुप्त हो रही है और मेरा मानना है कि पुस्तकें, चाहे डिजिटल हों या मुद्रित, ज्ञान प्राप्त करने का सर्वोत्तम साधन बनी हुई हैं। अमित शाह ने बताया कि उन्होंने विश्व पुस्तक मेले में राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट के वंदे मातरम पवेलियन का दौरा किया। राष्ट्र वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है, ऐसे में यह पवेलियन हमारे राष्ट्रीय गीत की गौरवशाली गाथा को प्रदर्शित करता है, जिसने स्वतंत्रता सेनानियों को औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंकने के लिए देशभक्ति की भावना से प्रेरित किया।
गृह मंत्री ने बताया कि उन्होंने बच्चों को ‘आनंद मठ’ की प्रतियां भेंट कीं। उन्होंने लिखा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित साहित्यिक कृति ‘आनंद मठ’ ने लाखों भारतीयों को स्वतंत्रता संग्राम छेड़ने और ब्रिटिश शासन को समाप्त करने के लिए प्रेरित कर इतिहास रच दिया। हमने बच्चों को ‘आनंद मठ’ की प्रतियां भेंट कीं ताकि वे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों से प्रेरित हो सकें।
इसके साथ ही उन्होंने सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर बनी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पवेलियन भी गए। इसको लेकर उन्होंने लिखा कि यह भारत की सशस्त्र सेनाओं की अजेय शक्ति और प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रमाण है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। गृह मंत्री कई प्रकाशन स्टॉलों पर गए और किताबों तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved