भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विश्व के सबसे बड़े दल बनने में बूथ की अहम भूमिका

  • भोपाल जिले की सभी विधानसभाओं में कार्यशाला संपन्न

भोपाल। बूथ विस्तारक योजना के तहत बुधवार को भोपाल जिले की सभी विधानसभाओं में कार्यशालाएं आयोजित हुईं। सभी कार्यशालाओं में जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, जिला संगठन प्रभारी महेन्द्र यादव एवं बूथ विस्तारक जिला प्रभारी एवं महामंत्री रवीन्द्र यति सहित सभी विधायकगण एवं बूथ विस्तारक भी शामिल हुए। कार्यशाला में प्रदेश के पदाधिकारियों का भी मागदर्शन मिला।


जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि आज डिजिटाइलाजेशन के इस दौर में प्रत्येक बूथ पर संपर्क कर पाये इसलिए हमने संगठन एप्प बनाया है। संगठन एप्प के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी बूथ से भी जुड़ सकते हैं। भोपाल के 1697 बूथों में बूथ विस्तारक योजना को धरातल पर उतारेंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ का मजबूत होना जरूरी है, इसलिए हम सभी को मिलकर बूथ को मजबूत करना पड़ेगा। विश्व के सबसे बड़े दल बनने में बूथ की अहम भूमिका रही है, बूथ के मजबूत होने के कारण ही हमारी मध्यप्रदेश और केंद्र में सरकारे हैं। आगामी चुनाव में बूथ प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम सभी को एक जुट होकर कार्य करना होगा।

Share:

Next Post

स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण 26 जनवरी से

Thu Jan 20 , 2022
14 फरवरी को किया जाएगा स्वच्छ प्रतिष्ठानों को सम्मानित भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने और कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में सभी नगर निगमों को 5-स्टार और अन्य नगरीय निकायों को 3-स्टार दिलाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए 26 जनवरी से स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण शुरू किया जायेगा। […]