img-fluid

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

October 20, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.77 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 40544.37 के स्‍तर पर बंद हुआ। दूसरी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.80 अंक या 0.20 फीसदी की बढत के साथ 11896.80 के स्‍तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में लगभग 1344 शेयर बढ़त के साथ, 1299 शेयर गिरावट के साथ और 157 शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी पर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, गेल, आईओसी और यूपीएल गिरावट के साथ बंद हुआ।

फार्मा और ऑटो के बाद आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही, जबकि ऊर्जा, एफएमसीजी, मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए।

रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 73.49 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

भारतीय रुपया कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की कमजोरी के साथ 73.49 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 73.35 प्रति डॉलर पर खुला। दिनभर के कारोबार की समाप्ति पर 12 पैसे की कमजोरी के साथ 73.49 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। ज्ञात हो कि सोमवार को रुपया 73.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • एचयूएल को दूसरी तिमाही में 2,009 करोड़ रुपये का मुनाफा

    Tue Oct 20 , 2020
    मुम्बई। देश की दिग्गज फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनी हिन्दूस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने मंगलवार को दूसरी तिमाही के नतीजे की घोषणा कर दी है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में कंपनी को 2,009 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved