विदेश

40 ऊंटों को ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सुंदर दिखाने के लिए लगाए गए थे BOTOX इंजेक्शन, सभी अयोग्य करार

डेस्क। सऊदी अरब (Saudi Arabia) में दुनिया का सबसे बड़ा कैमल स्पोर्ट्स फेस्टिवल (Camels Sports Festival) हर साल आयोजित होता है. ये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है. 40 से ज्यादा दिनों तक चलने वाले इस कैमल फेस्टिवल में दुनियाभर की नस्ल के ऊंटों में प्रतियोगिता होती है.

हालांकि, 65 मिलियन डॉलर (60.5 करोड़) के इस फेस्टिवल के सिलेक्शन प्रॉसेस में 40 ऊंटों को अयोग्य करार दे दिया गया. इन ऊंटों को फेस्टिवल के लिए खास तौर पर बोटोक्स (BOTOX) ट्रिटमेंट दिया गया था. इन ऊंटों को मांसपेशियों की मजबूती और चेहरे के उभार के लिए हार्मोन्स इंजेक्शन दिए गए थे.

साल 2000 में पहली बार इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. इस फेस्टिवल को किंग अब्दुल अजीज कैमल ब्यूटी कॉन्टेस्ट (Abdulaziz Camel Festival) भी कहा जाता है. इसमें ऊंट के मालिक कुछ 49 मिलियन पाउंड के पुरस्कार राशि के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं. राजधानी रियाद के उत्तरपूर्वी रेगिस्तान में आयोजित समारोह में ज्यूरी ने कहा कि इस साल वे किसी भी तरह की धांधली का पता लगाने के लिए ‘विशेष और उन्नत’ तकनीक का उपयोग कर रहे हैं.


इस फेस्टिवल को चार फेस में पूरा किया जाता है इसमें प्रमुख रेस वीकेंड पर होती हैं. इसमें वार्मअप राउंड, रेसिंग राउंड, मैराथन राउंड, प्रोडक्शन राउंड्स और क्लोसिंग इन राउंड्स होते हैं. इसके साथ ही सांस्कृतिक और मनोरंजन एक्टिविटी भी होती है. फिर भी ऊंटों के मालिक ऊंटों के सिर, गर्दन, कूबड़, पोशाक और मुद्रा के आकार के आधार पर पुरस्कार देने वाली ज्यूरी को धोखा देने के लिए कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करते हैं.

सिलेक्शन के दौरान ज्यूरी ने पाया कि दर्जनों ऊंटों को हार्मोन्स इंजेक्शन दिए गए थे. इसके जरिए उनके नाक, मुंह, गर्दन और कुबड़ को बड़ा किया गया था. यह कैमल फेस्टिवल सऊदी अरब के तैफ में हर साल आयोजित होता है, जो मक्का से 68 किलोमीटर और जेद्दाह से 134 किलोमीटर दूर है. जेद्दाह और मक्का के लिए भारत से सीधी उड़ान उपलब्ध है. इससे आगे की दूरी आप कार से कर सकते हैं. मक्का से सड़क के रास्ते तैफ पहुंचने में करीब 1 घंटे का समय लगता है, जबकि जेद्दाह से 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता है.

Share:

Next Post

2020 से अब तक हर हफ्ते आया एक IPO, लेकिन 90 के दशक से अभी भी पीछे है आंकड़ा

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में आईपीओ की बहार नजर आ रही है। पेटीएम और स्टार हेल्थ जैसे नामी और बड़े आईपीओ का हश्र देखने के बाद भी लगातार कंपनियां अपने आईपीओ पेश कर रही हैं। साल के आखिरी महीने में भी इसमें तेजी देखने को मिली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 से अब […]