img-fluid

Brazil : अमेजन रेन फॉरेस्ट में भूखे-प्यासे रहे 2 बच्चे ! एक महीने से थे लापता

March 18, 2022

नई दिल्‍ली । दो भाई (Two brothers) अमेजन रेन फॉरेस्ट (amazon rain forest) में एक महीने पहले खो गए थे. अब उन्हें ढूंढ निकाला गया है. मामला ब्राजील (Brazil) के मैनीकोर की है. दोनों भाई 18 फरवरी को घर से चिड़ियों के शिकार के लिए निकले थे.

ये दोनों भाई पामैरा जनजाति के है. बड़ा भाई 8 साल का है और उसका नाम ग्लेसन कार्वाल्हो रिबेरो है. 6 वर्षीय छोटे भाई का नाम ग्लेको कार्वाल्हो रिबेरो है. ये दोनों करीब एक महीने ( 27 दिनों तक) तक लापता थे. 15 मार्च को अमेजन रेन फॉरेस्ट में लकड़ी काट रहे एक शख्स की नजर इन दोनों भाइयों पर पड़ी.


जहां से उन दोनों को बोट के जरिए लोकल टाउन हॉल ले जाया गया. पब्लिक सिक्योरिटी सेक्रेटेरिएट के मुताबिक उन्हें अब प्लेन से राज्य की राजधानी मनौस ले जाया जाएगा.

दोनों भाइयों की तस्वीरें भी सामने आ गई है. जिसमें वो काफी दुबले पतले दिख रहे हैं. इन भाइयों की सुरक्षा के लिए मैनीकोर के डॉक्टरों को एक्सपर्ट्स ने हेल्थ गाइडलाइन भी दी.

इससे पहले लोकल फायर और पुलिस डिपार्टमेंट ने इन बच्चों को खोजना बंद कर दिया था. हालांकि, पामैरा जनजाति के लोगों ने इनकी तलाश जारी रखी.

ब्राजील मीडिया की रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि बच्चों के लापता होने के मामले में एक शख्स जांच के दायरे में है. लेकिन आखिरी अपडेट यही था कि वे खो गए.

पिछले साल, इन जनजातियों के लिए रिजर्व अमेजन रेन फॉरेस्ट की जमीन को रिस्क पर डाल दिया गया था. तब लोगों ने इस एरिया की जमीन को फेसबुक पर सेल के लिए डाल दिया था. ये रिजर्व प्लॉट 1000 फुटबॉल पिच इतना बड़ा है. इसे सोशल नेटवर्क के क्लासिफाइड ऐड सर्विस में डाल दिया गया था. इस एरिया में नेशनल फॉरेस्ट और जनजातियों के लिए रिजर्व जमीन शामिल है. हालांकि बाद में फेसबुक ने जमीन बेचने को गैर-कानूनी बताकर बैन कर दिया.

Share:

  • लॉ यूनिवर्सिटी में यौन शोषण मामला, छात्र पहुंचे FIR कराने महिला थाने

    Fri Mar 18 , 2022
    भोपाल। मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) में यौन शोषण मामले (exploitation cases) में फिर से नया टर्न लेता दिखाई दे रहा है। प्रोफेसर तपन मोहंती के खिलाफ महिला थाने में दो एफआईआर (FIR) दर्ज की गई हैं। इस मामले की शिकायत करने गुरुवार रात स्टूडेंट्स महिला थाने में पहुंचे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved