img-fluid

वीबी-जी राम जी योजना लाना भाजपा की मनरेगा को ख़त्म करने की गोपनीय साजिश – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

January 07, 2026


लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि वीबी-जी राम जी योजना लाना (Bringing VB-G Ram Ji Yojana) मनरेगा को ख़त्म करने की (To end MNREGA) भाजपा की गोपनीय साजिश है (Is secret conspiracy of BJP) ।


  • सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “मनरेगा का नाम बदलने से क्या होगा? दरअसल, ये मनरेगा को धीरे-धीरे ख़त्म करने की भाजपा की गोपनीय साजिश है। भाजपा सरकार एक तरफ़ मनरेगा का बजट कम से कमतर करती जा रही है, तो दूसरी तरफ़ राज्यों पर पैसा खर्च करने का इतना दबाव बना दिया गया है कि ‘जीएसटी सिस्टम’ में केंद्र से पैसा न मिलने के कारण, पहले से ही खाली खजाने वाले राज्य, अतिरिक्त बजट की व्यवस्था कहां से कर पाएंगे? वे स्वयं ही इसे खत्म करने में जुट जाएंगे।”

    उन्होंने लिखा कि सैकड़ों ग्राम सभाओं को ‘अर्बन कैटेगरी’ में डालकर, उनका बजट भी भाजपा सरकार ने मार दिया है। सपा मुखिया अखिलेश ने आगे लिखा कि सही मायनों में मनरेगा का नाम बदलना ही नहीं, बल्कि उसको ‘राम-राम’ करना ही भाजपा का लक्ष्य है। भाजपा अपने सिवा किसी और का पेट भरते हुए नहीं देख सकती। ग़रीब कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।

    ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विकसित भारत जी राम जी-गारंटी फार रोजगार एवं आजीविका मिशन को लेकर कांग्रेस व सपा पर निशाना साधा है। सीएम ने जी राम जी की सराहना करते हुए कहा कि अब गड्ढा खोदने एवं पाटने के बजाय रेन वाटर हारवेस्टिंग, चेक डैम, सड़क, नाली, खेल मैदान, ओपन जिम, मंडी निर्माण एवं बड़ी पंचायतों में माल निर्माण जैसे स्थायी कार्य कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह अधिनियम विकसित भारत की नींव बनेगा। प्रदेश की करीब 58 हजार ग्राम पंचायतों और एक लाख से अधिक राजस्व ग्रामों को लाभ मिलेगा।

    Share:

  • Comprehensive Guide to Titan Poker Bonuses in Australia

    Wed Jan 7 , 2026
    Explore Titan Poker's exclusive bonuses for Australian players. Unlock rewards and enhance your poker experience today!
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved