img-fluid

गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण, युवाओं के रोजगार वाला बजट: CM मोहन यादव

  • March 12, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने कार्यकाल का दूसरा बजट लेकर आए हैं. उन्होंने राज्य सरकार के बजट को समग्र विकास वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें समाज के हर वर्ग के हित का विशेष ख्याल रखा गया है. सीएम यादव ने कहा कि हम अपने विकास के संकल्प को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. बजट को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं.


    सीएम यादव ने कहा कि इस बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी और प्रभावकारी सूत्र GYAN से परिपूर्ण बनाया गया है. इसमें गरीब कल्याण के प्रयास शामिल हैं. युवाओं के लिए अनंत संभावनाएं हैं. अन्नदाताओं के लिए राहतों और सुविधाओं का समावेश भी है. आधी आबादी यानि महिलाओं के लिए भी इस बजट में खुशियां समाहित हैं.

    Share:

    सलकनपुर मंदिर पहाड़ी पर दुकानों में लगी आग

    Wed Mar 12 , 2025
    आगजनी में एक दर्जन दुकानें प्रभावित, ढाई घंटे में पाया काबू सीहोर। सलकनपुर मंदिर पहाड़ी में आज (बुधवार) सुबह करीब साढ़े आठ बजे आगजनी की घटना घटित हो गई। इस आगजनी में करीब एक दर्जन दुकानों प्रभावित हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन व दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved