img-fluid

बुमराह ने काटा गदर, ओली पोप ने बढ़ाई भारत की टेंशन; जानें लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन की 5 बड़ी बातें

June 22, 2025

नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड (India and England)के बीच लीड्स(Leeds) के मैदान पर पहला टेस्ट मैच (First Test Match)खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 471 रनों पर सिमटी। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में स्टंप्स तक 49 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन जुटाए। जानिए, लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन की 5 बड़ी बातें।

बुमराह ने काटा गदर
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन गदर काटा। इंग्लैंड को अब तक पहली पारी में तीनों झटके बुमराह ने दिए हैं। उन्होंने जैक क्रॉली (4) को पहले ओवर में करुण नायर के हाथों कैच कराया। बुमराह ने बेन डकेट (62) को 29वें ओवर में बोल्ड किया और जो रूट (28) का 47वें ओवर में शिकार किया। उन्होंने 49वें ओवर में हैरी ब्रूक(0*) को भी अपने जाल में फंसा लिया था लेकिन अंपायर ने नो-बॉल करार दी।


पोप ने बढ़ाई भारत की टेंशन
दूसरे दिन एक तरफ बुमराह का जलवा देखने को मिला तो दूसरी तरफ इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने भारत की टेंशन बढ़ा रखी है। वह शतक ठोक चुके हैं। वह 131 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद हैं। यह उनके टेस्ट करियर की नौवीं सेंचुरी है। पोप ने डकेट के साथ दूसरे विकेट के लिए 122 और रूट के संग तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। अगर भारत ने रविवार को पोप को जल्दी पवेलियन की राह नहीं दिखाई तो इंग्लैंड टीम हावी हो सकती है।

ऋषभ पंत ने ठोका शतक
भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया। उन्होंने 178 गेंदों में 134 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 6 सिक्स शामिल हैं। यह पंत का सातवां टेस्ट शथक था। वह एमएस धोनी को पछाड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 6 शतक लगाए। पंत ने 44वें टेस्ट में धोनी को पछाड़ डाला।

टंग ने किया भारत को दंग
इंग्लैंड के पेसर जोश टंग ने भारत को शनिवार को दंग कर दिया। उन्होंने चार शिकार किए। टंग ने भारत के निचल क्रम को सस्ते में समेटा, जिससे मेहमान टीम 500 का आंकड़ा छूने में नाकाम रही। उन्होंने पंत के अलावा रविंद्र जडेजा (11), जसप्रीत बुमराह (0) और प्रसिद्ध कृष्णा (1) का शिकार किया।

स्टोक्स ने किए चार शिकार
इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंड बेन स्टोक्स ने भी चार विकेट हासिल किए। स्टोक्स ने दूसरे दिन दो अहम विकेट चटकाए, जिससे भारतीय टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। स्टोक्स ने आठ साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे करुण नायर को शून्य पर लौटाया। उन्होंने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (1) को भी नहीं टिकने नहीं दिया। स्टोक्स ने मैच के पहले दिन ओपनर यशस्वी जायसवाल (101) और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन (0) को आउट किया था।

Share:

  • यूक्रेन का हथियारों के लोकल उत्पादन पर जोर, निर्माण के लिए पश्चिमी सहयोगियों से मांगा फंड्स

    Sun Jun 22 , 2025
    नई दिल्ली. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति (President) वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अपने पश्चिमी सहयोगी देशों से अपील की है कि वे अपने GDP का 0.25% हिस्सा यूक्रेन की हथियार उत्पादन क्षमता को मजबूत करने में लगाएं. शनिवार को राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में जेलेंस्की ने कहा कि देश अब इस गर्मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved