img-fluid

आंखों में जलन-सांस लेने में दिक्कत, कूड़े के पहाड़ में लगी आग से दिल्लीवासी परेशान

April 21, 2024

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बने कूड़े के डंपिंग यार्ड में रविवार को भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच हुईं हैं. रविवार शाम पांच बजे से कूड़े के ढेर में आग लगातार धधक रही है. आसपास की कॉलोनी में रहने वाले स्थानीय लोगों को आग से निकले धुएं के कारण आंखो में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आसपास के लोगों का कहना है की कूड़े के ढेर से आने वाले बदबू के कारण पहले ही जीना बेहाल है. कूड़े के ढेर में बार-बार आग लगने से बीमारियां हो रही हैं. इससे भी वह काफी परेशान हैं. आसमान में काला धुआं छाया हुआ है.


किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कहा कि कूड़े के ढेर में आग लगने की सूचना रविवार शाम 5 बजकर 25 मिनट पर मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. कूड़े के ढेर में आग बढ़ती देख 2 अन्य गाड़ियों को भेजा गया है, फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी हैं. आग के धुएं से आसपास के लोगों को घुटन हो रही है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

निर्माणाधीन केंद्रीय सचिवालय की बिल्डिंग में लगी आग
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में रविवार शाम को निर्माणाधीन केंद्रीय सचिवालय की बिल्डिंग में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम तुंरत मौके पर पहुंच गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेट की टीम ने कहा कि 6 अग्निशमन वाहनों को आग बुझाने के लिए भेजा गया. यहां आकर पता चला कि यह आग बिल्डिंग के पास मौजूद कचरे में लगी है. आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है. अब किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

Share:

  • CAA लागू करने से कोई नहीं रोक सकता, राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

    Sun Apr 21 , 2024
    मालदा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मालदा उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार खगेन मुर्मू के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस या वामपंथी दल चुनाव के दौरान ऐसे वादे करते हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved