
– एक की मौत, कई के घायल होने की सूचना बताओ कार्य जारी
इंदौर/पन्ना। इंदौर से सतना (Indore to Satna) जा रही एक यात्री बस (Bus) की पन्ना जिले (Panna) के रेकरा ग्राम (Rekra Village) के पास पलटने (Accident) की सूचना है। जानकारी मिल रही है कि बस हादसे में एक यात्री की मौत (Death) हो गई है, जबकि कई अन्य घायल है। हालांकि, राहत कार्य जारी है।
पन्ना से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, फिलहाल घायलों को निकाला जा रहा है और प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कई यात्री प्राथमिक उपचार के बाद अन्य जगहों पर इलाज के लिए रवाना कर दिए गए है। स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसा जहां हुआ वहां पुलिस (Police) और प्रशासनिक अधिकारी (Officers) पहुंच गए है। कुछ यात्रियों के गंभीर घायल होने की सूचना भी है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर से सतना जा रही बस टायर फटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved