जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इस उपाय को करते ही दूर होंगी सारी अड़चनें, चुटकी बजाते होगा विवाह

डेस्क: संतान के विवाह योग्य होते ही हर माता पिता उसके लिए एक अच्छा जीवनसाथी की चिंता होती है कि उसका विवाह समय पर और योग्य कन्या या लड़के के साथ हो जाए. कई बार कुछ लोगों की यह कामना समय से पूरी हो जाती है तो कुछ लोगों को इसके लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है. कई बार कुछ लोगों के विवाह में अनचाही अड़चने आती हैं तो कुछ लोगों का विवाह तय होकर टूट जाता है.

बढ़ती उम्र के साथ जब किसी का विवाह नहीं होता है तो उसे लेकर न सिर्फ वो व्यक्ति बल्कि उसका पूरा परिवार परेशान रहता है. यदि विवाह को लेकर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या आ रही है या फिर आप किसी सगे-संबंधी के विवाह को लेकर चिंतित हैं तो आपको नीचे बताए दिए गये ज्योतिष उपाय को एक बार जरूर करके आजमाना चाहिए.

गुरुवार को करें ये अचूक उपाय
विवाह की कामना को पूरा करने के लिए गुरुवार के दिन श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा जरूर करनी चाहिए. मान्यता है कि गुरुवार के दिन व्रत रखने पर न सिर्फ भगवान विष्णु बल्कि देवगुरु बृहस्पति का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.

दान से दूर होंगी सारी बाधाएं
यदि आप की बेटी या बेटे की शादी में बहुत देरी हो रही है तो इससे जुड़ी बाधाएं दूर करने के लिए किसी सगे-संबंधी के घर में हो रही शादी में जाकर गुप्त दान करें. इस उपाय को करने से आप के बेटे या बेटी के विवाह में आ रही बाधांए शीघ्र ही दूर होंगी.


कान्हा की कृपा से पूरी होगी कामना
यदि आपको बड़ी कोशिशों के बाद भी मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा है तो आप आप भगवान श्री कृष्ण की प्रतिदिन विधि-विधान से साधना करें. यदि संभव हो तो किसी कृष्ण मंदिर में जाकर भगवान को बांसुरी भेंट करें. इस उपाय को करने पर आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी.

इस उपाय से दूर होगा कुंडली का दोष
कई बार कुछ लोगों की कुंडली में स्थित दोष के चलते विवाह में बड़ी बाधाएं आती हैं और विवाह का योग नहीं बन पाता है. यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो ऐसे दोष को दूर करने के लिए कन्याओं को प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद तुलसी जी को जल जरूर चढ़ाना चाहिए. इसी प्रकार गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने पर भी विवाह संबंधित दोषों से मुक्ति मिलती है.

हल्दी के उपाय से जल्दी होगा विवाह
विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अविवाहित युवक-युवतियों को हर गुरुवार को नहाने के पानी में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए. इसी प्रकार भोजन में केसर का प्रयोग करने पर भी शुभ फल की प्रापित होती है.

Share:

Next Post

हिसार-कोटा ट्रेन को नागदा तक बढ़ाने हेतु मांग की

Thu Nov 3 , 2022
खाटू श्याम एवं सालासर प्रेमियो के लिये सीधा सम्पर्क होगा नागदा। समाजसेवी राजेश सकलेचा द्वारा हिसार से कोटा तक चलने वाली ट्रेन को नागदा तक बढ़ाने की मांग मीडिया के माध्यम से रेल्वे उच्च अधिकारियों से की गई। सकलेचा ने बताया कि उक्त ट्रेन हिसार से शाम को 5.35 पर चलती है जो कोटा सुबह […]