भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

टल सकते हैं उपचुनाव

  • उपचुनाव पर कोरोना का साया

भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण अब 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को भी प्रभावित कर सकता है। कांग्रेस ने आशंका जताई है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण का डर दिखाकर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को टाला जा सकता है। ग्वालियर-चंबल अंचल में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण बना हुआ है क्योंकि इसी संभाग की 16 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाली इन सीटों पर कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर नजर आ रही है और ऐसे में वो इन सीटों पर पार्टी को मजबूत करने के लिए जुटी हुई थी लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते उसकी तैयारियों में भी असर पड़ा है।
ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस यहां पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए 13 जुलाई से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब पार्टी ने चुनाव प्रचार का कार्यक्रम टाल दिया है। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के दिग्गज नेता 13 जुलाई को दतिया के पीतांबरा पीठ में मां के दर्शन के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले थे सबी कांग्रेस नेता एक बस में सवार होकर चुनाव प्रचार करने की तैयारी में थे लेकिन कोरोना कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गया और उसे चुनाव प्रचार टालना पड़ा। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के ग्वालियर और मुरैना दौरे को लेकर भी कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाए गए हैं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीएम का ग्वालियर और मुरैना का दौरा पॉलिटिकली मोटिवेटेड है। साथ ही कांग्रेस ने ये भी मांग की है कि प्रदेश में 20 सितंबर से पहले उपचुनाव कराए जाने चाहिए। चुनाव टालने की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

Share:

Next Post

अशोक गहलोत की बैठक में पहुंचे 106 विधायक, सीएम ने दिखाया विक्ट्री साइन

Mon Jul 13 , 2020
  पायलट के समर्थक विधायक गहलोत के साथ आए कांग्रेस कार्यालय से हटाए सचिन पायलट के फोटो जयपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले कैमरे के सामने मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने शक्ति प्रदर्शन किया है। दावा किया जा रहा है कि 106 विधायक बैठक में मौजूद हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया के कैमरे के […]