बड़ी खबर

अशोक गहलोत की बैठक में पहुंचे 106 विधायक, सीएम ने दिखाया विक्ट्री साइन

 

  • पायलट के समर्थक विधायक गहलोत के साथ आए
  • कांग्रेस कार्यालय से हटाए सचिन पायलट के फोटो

जयपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले कैमरे के सामने मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने शक्ति प्रदर्शन किया है। दावा किया जा रहा है कि 106 विधायक बैठक में मौजूद हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया के कैमरे के सामने विक्ट्री साइन बनाकर दिखाते नजर आए। हालांकि अभी बैठक शुरू नहीं हुई है।
कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था कि जो लोग सीएम की बुलाई बैठक में नहीं आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के जरिए अपील की थी कि सचिन पायलट समेत जो भी विधायक नाराज हैं वे बैठक में आएं और अपनी बात रखें। इसी बीच सचिन पायलट के खेमे की ओर से कहा गया था कि यह व्हिप कानून के खिलाफ है। व्हिप केवल विधानसभा के लिए जारी किया जा सकता है।
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के साथ बात न बनने के बाद कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट के समर्थक 24 विधायकों में से आधे छिटक गए हैं। ये विधायक आज बैठक में शामिल हुए हैं। अभी भी 12 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायक पायलट के संपर्क में बताए जा रहे हैं। ये विधायक आज बैठक में भी नहीं पहुंचे हैं। जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी है। बैठक में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे और राज्यसभा सांसद के सी वेणुगोपाल मौजूद हैं। गहलोत इस दौरान अपनी सरकार को लेकर बेहद आश्वस्त नजर आ रहे हैं। गहलोत ने विक्ट्री साइन भी दिखाया। डिप्टी सीएम सचिन पायलट इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पक्ष में 100 से ज्यादा विधायक मीटिंग में पहुंचे हैं।

Share:

Next Post

भाजपा के तीन बड़े नेताओं की साख दांव पर

Mon Jul 13 , 2020
ग्वालियर चंबल अंचल में होने वाले उपचुनाव में कईयों की होगी अग्रिपरीक्षा भोपाल। प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस का सर्वस्व दांव पर तो रहेगा ही साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 विधानसभा सीटों पर कई नेताओं की अग्रिपरीक्षा होगी। वहीं भाजपा के तीन नेताओं नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य […]