बड़ी खबर व्‍यापार

कैट ने मास्क के अनिवार्य उपयोग के आदेश का किया स्वागत

नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने राजधानी दिल्ली में मास्क के अनिवार्य उपयोग (Mandatory use of masks) के दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के फैसले का स्वागत किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि हमें उम्मीद है, दिल्ली के लोगों द्वारा इस फैसले को अपनाने से दिल्ली में कोरोना की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगेगा।


खंडेलवाल ने कहा कि एक हफ्ते पहले कैट ने एलजी को लिखे पत्र में राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक स्थान पर मास्क के अनिवार्य उपयोग को लागू करने की पुरजोर वकालत की थी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी कोविड प्रतिबंधों को हटाने के बाद दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोगों ने यह मान लिया कि कोरोना चला गया है। दरअसल वे किसी भी तरह के वायरस से पूरी तरह से प्रतिरक्षित हो गए हैं।

कैट महामंत्री ने दिल्ली के सभी कारोबारियों और व्यापार संघों को सलाह दी है कि वे अपने सदस्यों को उनके प्रतिष्ठान के भीतर मास्क के अनिवार्य उपयोग का पालन करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही वे अपने संबंधित ग्राहकों को हर बार सार्वजनिक स्थान पर मास्क लगाने के लिए आग्रह अवश्य करें। खंडेलवाल ने कहा कि लोग तत्काल अतीत की त्रासदियों और भारी नुकसान के साथ-साथ कोरोना की पीड़ा को पूरी तरह से भूल गए। यह हमारी मानसिकता का एक साधारण मामला है, इसलिए मौजूदा हालात को देखते हुए यह और भी जरूरी है कि दिल्ली के नागरिकों के व्यापक हित में मास्क का उपयोग अनिवार्य किया जाए। । (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला

Thu Apr 21 , 2022
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने चार वर्षीय बच्ची (four year old girl) के साथ दुष्कर्म और हत्या (rape and murder) के आरोपित को मिली फांसी की सजा (Sentence to death) को उम्रकैद (commute to life imprisonment) में बदल दिया है। जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह आदेश दिया। घटना 17 […]